नोएडा-ग्रेनो मेट्रो लाइन का सिग्नल सिस्टम दुरुस्त होगा
नोएडा-ग्रेनो के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो के सिग्नल सिस्टम में बार-बार खराबी आ रही है। हाल ही में हुई खराबी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसे ठीक करने के लिए नोएडा मेट्रो रेल...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा-ग्रेनो के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो के सिग्नल सिस्टम में कुछ-कुछ अंतराल में खराबी आती रहती है। दो दिन पहले भी दो-तीन घंटे तक खराबी होने से लोगों को दिक्कत हुई थी। सिग्नल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने टेंडर जारी कर दिया है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बताया कि सिग्नल सिस्टम से संबंधित खराबी को दूर करने में 92,88056 रुपये की लागत आएगी। एनएमआरसी ने सिग्नल डिवाइस में लगने वाले पार्ट और स्कॉडा सिस्टम से जुड़े काम के लिए दो टेंडर जारी कर दिए हैं। इन टेंडर में 22 मई तक एजेंसियां आवेदन कर सकती हैं। अभी एक्वा मेट्रो के सिग्नल में लगातार खराबी आ रही है। इस वजह से मेट्रो का संचालन बाधित हो रहा है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए यह दोनों टेंडर एनएमआरसी ने जारी किए हैं। सोमवार को इस रूट पर सुबह साढ़े आठ से साढ़े दस बजे तक काफी परेशानी रही थी। टीम ने हर स्टेशनों पर मेट्रो रुकवाकर जांच की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।