देश के सभी टाइगर रिजर्व से उत्कृष्ट है पीटीआर : सुधीर शिवराम
Pilibhit News - अंतरराष्ट्रीय छायाकार सुधीर शिवराम ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व को देश का उत्कृष्ट टाइगर रिजर्व बताया। उन्होंने यहाँ जैव विविधता और हरियाली की सराहना की। 23 से 27 अप्रैल के बीच आयोजित कार्यशाला में नवोदित...

देश के तमाम टाइगर रिजर्व में घूम चुके अंतरराष्ट्रीय प्रख्यात छायाकार सुधीर शिवराम ने पीटीआर को देश का उत्कृष्ट टाइगर रिजर्व बताया है। उनके क्लिक और बारीक नजरों से पीलीभीत टाइगर रिजर्व को अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता मिलना अब तय है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मुख्यालय पहुंचे अंतरराष्ट्रीय छायाकार सुधीर शिवराम ने बताया कि पूर्व में यहां आकर हमनें भ्रमण किया था सैलानी हो या आम लोग हर कोई नया तलाश रहे हैं। नए जमाने के चार्म के बीच पीटीआर में जैव विविधता की बात हो अथवा हरियाली जंगल और जल स्त्रोत। सभी कैटेगरी में पीटीआर बेस्ट है। 23 से 27 अप्रैल के बीच जंगल और इन हाउस कार्यशाला में शिवराम नवोदित छायाकारों को क्लिक की बारिकियां और एंगिल बताएंगे। बताया कि 18 प्रतिभागियों की तरफ से आवेदन किया जा चुका है। इसमें नए नए एंगिल और विविधता को बताया जाएगा। अर्जित धनरशि समर्पित करेंगे पीटीआर को पीटीआर पर फिदा सुधीर शिवराम ने कहा कि कार्यशाला के दौरान अर्जित संसाधनों या धनराशि को पीटीआर को ही समर्पित करुंगा। ताकि यहां इस धनराशि से संसाधनों पर काम किया जा सके। नए नए साधन बनाए जाएं। हजार शब्द पर भारी है एक फोटो पन्ना और कान्हा टाइगर रिजर्व से बेहतर पीटीआर को अब सुधीर शिवराम के क्लिक से उनके सोशल मीडिया एकाउंट और होने वाली फोटोग्राफी की तस्वीरें देश दुनिया में छाएंगी। दरअसल शिवराम भारत ही नहीं भारत के बाहर भी वन्यजीव फोटोग्राफी के लिए अपने अदभुत क्लिक के लिए जाने जाते हैं। सुधीर शिवराम कहते हैं कि हजारों शब्दों पर एक फोटो भारी होता है। वह सब कुछ कह देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।