Youth Commits Suicide After Video Call With Girlfriend Amid Dispute प्रेमिका को वीडियो कॉल करने के बाद प्रेमी ने लगाई फांसी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsYouth Commits Suicide After Video Call With Girlfriend Amid Dispute

प्रेमिका को वीडियो कॉल करने के बाद प्रेमी ने लगाई फांसी

रुद्रपुर के भूरारानी में एक युवक ने प्रेमिका से वीडियो कॉल करने के बाद आत्महत्या कर ली। युवक और युवती के बीच विवाद के कारण ये कदम उठाने की जानकारी मिली है। युवक के परिजनों का आरोप है कि युवती के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 23 April 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका को वीडियो कॉल करने के बाद प्रेमी ने लगाई फांसी

रुद्रपुर, संवाददाता। भूरारानी में मंगलवार दोपहर प्रेमिका को वीडियो कॉल करने के बाद प्रेमी ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती से विवाद के कारण युवक के आत्मघाती कदम उठाने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। भूरारानी निवासी 20 वर्षीय आशीष सैनी पुत्र मनोज सैनी प्लंबिंग का काम करता था। चाचा अमरजीत ने बताया कि करीब 6 माह से आशीष का क्षेत्र निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवार रिश्ते के लिए तैयार थे और एक माह बाद दोनों की शादी करना तय किया था। बताया कि बीते दिनों आशीष ने युवती को एक युवक के साथ देखा था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। आरोप लगाया कि इस बात को लेकर आशीष युवती के घर गया था, लेकिन वहां उसके साथ मारपीट की गई। मंगलवार दोपहर आशीष की मां और छोटा भाई काम पर गए थे। इस दौरान आशीष ने युवती को वीडियो कॉल कर फांसी लगाने की बात कही। कुछ देर बाद युवती के परिजन घर पहुंचे और मामले की जानकारी दी। वहीं कमरे में आशीष का शव फंदे से लटका हुआ था। परिजनों का आरोप है कि युवती के परिजन आशीष का मोबाइल अपने साथ लेकर गए हैं। उन्होंने युवती को बेटे की मौत का कारण बताया है। वहीं कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।