आतंकी हमले के खिलाफ शिव सैनिकों ने खोला मोर्चा
Moradabad News - जम्मू के पहलगाम में शिव सैनिकों ने आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। शिव सैनिकों का कहना है कि 26 मिनट तक आतंकियों ने...

जम्मू के पहलगाम में आतंकवादी हमले के खिलाफ शिव सैनिकों ने भी मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम विनय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया, जिसमें आतंकी घटना पर रोष व्यक्त किया। वहीं सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है। बुधवार को ज्ञापन सौंपकर कहा कि पहलगाम के निकट आतंकी हमले हुए है। 26 मिनट तक आतंकियों ने निर्दोषों की जान ली, जिससे भारत की आंतरिक सुरक्षा नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए कई प्रयास भी निरर्थक लग रहे हैं। इसको लेकर कहा कि सरकार को जल्द ही सख्त कदम उठाने चाहिए। आतंकी संगठनों के खिलाफ जीरो टोलरेंस और सूट एंड साइड की नीति अपनाते हुए रास्ते को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, महेश सिंह, संतोष कुमार, राहुल ठाकुर, हरी बाबू, सुशील शर्मा, पुखराज गुप्ता, विनोद यादव, दिनेश आजाद, रवि शंकर रस्तोगी, भूरा भाई, कोमल शर्मा, राजेश ठाकुर, विजय माथुर, कुश सक्सेना, निपेंद्र चौधरी, संजीव सक्सेना, अभिषेक शर्मा, संजय गुप्ता, राजीव ठाकुर आदि शिव सैनिक शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।