Akhilesh Yadav Criticizes BJP for Jammu-Kashmir Attack Responsibility and Security Failures जम्मू-कश्मीर की घटना केंद्र सरकार की नाकामी: अखिलेश, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Criticizes BJP for Jammu-Kashmir Attack Responsibility and Security Failures

जम्मू-कश्मीर की घटना केंद्र सरकार की नाकामी: अखिलेश

Lucknow News - - पहले की घटनाओं की सबक लिया होता तो ऐसी घटना न होती लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर की घटना केंद्र सरकार की नाकामी: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में जब सब कुछ अपने मन मुताबिक किया है, तो इतने लोगों की मौत के लिए जिम्मेदारी से पल्ला कैसे झाड़ सकती है। ये केंद्र सरकार की नाकामी है कि वो पहले से पता नहीं कर पायी कि देश के दुश्मन इतनी वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले हैं। ये कोई पहली बार नहीं हुआ है, भाजपा सरकार ने अगर पिछले हमलों से सबक लिया होता तो वो पहले से ही सचेत-सजग रहती और ऐसे हमलों को रोका जा सकता था।

अखिलेश ने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि जम्मू-कश्मीर के बेहद दर्दनाक हादसे पर बचकाना विज्ञापन छापकर साबित कर दिया है कि जिन्होंने अपना जीवन खोया है, उनके परिजनों के प्रति उसकी संवेदना शून्य है। भाजपा हमेशा आपदा में अपनी सत्ता और सियासत के लिए अवसर ढूंढती है। भाजपा अपनी सत्ता के सिवा किसी की सगी नहीं है। संवेदनहीन भाजपाइयों से आग्रह है कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दुख-दर्द समझ कर कम-से-कम देश की सुरक्षा को तो जुमला न बनाएं।

उन्होंने कहा कि भाजपाई और उनके संगी-साथी देश भर के पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर के भ्रमण पर जाने के लिए अगर प्रेरित कर रहे हैं, तो उनकी सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध पहले से क्यों नहीं किए गए? जहां हमला हुआ वो स्थान कोई निर्जन स्थान नहीं था, बल्कि एक चर्चित पर्यटन स्थल था। तब ही तो वहां देश के कई प्रदेशों के पर्यटक उपस्थित थे। भाजपा सरकार अगर ये बहाना करती है कि हमारे पास सुरक्षा बलों की कमी है, तो इसके लिए भी वह ही जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की संख्या घटकर, दोयम दर्जे के सुरक्षा उपकरणों, अस्त्र-शस्त्र व युद्ध वाहनों को खरीदकर और अग्निवीर जैसी योजनाएं लाकर भाजपा देश की सुरक्षा से जो समझौता कर रही है, वो क्षम्य नहीं है। इस घटना के प्रतिशोध का कोई भी दावा, अब जनता को बहका नहीं सकता क्योंकि कोई भी प्रतिक्रिया, मृतकों के जीवन को वापस नहीं ला सकती है। जिस परिवार ने जो खो दिया, सो खो दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।