Uttarakhand Activists Condemn Terror Attack on Tourists in Pahalgam Demand Action Against Pakistan पहलगाम आतंकी हमले की राज्य आंदोलनकारियों ने निंदा की, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsUttarakhand Activists Condemn Terror Attack on Tourists in Pahalgam Demand Action Against Pakistan

पहलगाम आतंकी हमले की राज्य आंदोलनकारियों ने निंदा की

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या की कड़ी निंदा की। मोर्चा ने कहा कि यह घटना मानवता को झकझोर देती है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवादियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 23 April 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले की राज्य आंदोलनकारियों ने निंदा की

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की नृशंस हत्या किए जाने के कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है। मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड ने समूची मानवता को झकझोर कर रख दिया है और हर संवेदनशील मन को आहत किया है। मोर्चा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह इस घटना के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों और उनके पाकिस्तान में बैठे सरपरस्तों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करे। वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों की सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें। इस अवसर पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट, नगर अध्यक्ष नैनीताल शाकिर अली, सज्जन साह, इंदर सिंह नेगी, पान सिंह सिजवाली, मनमोहन सिंह कनवाल, मुकेश जोशी मंटू आदि ने शोक संतृप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।