सदर अस्पताल में अभी शुरू नहीं हुआ हीट वेव वार्ड
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता।स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक सप्ताह पूर्व ही जारी किए गए आदेश के बावजूद नवादा स्थित सदर अस्पताल में अब तक विधिवत हीट वेव वार्ड नहीं खुल सका है।

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक सप्ताह पूर्व ही जारी किए गए आदेश के बावजूद नवादा स्थित सदर अस्पताल में अब तक विधिवत हीट वेव वार्ड नहीं खुल सका है। हालांकि पूर्व के 10 बेड वाले डेंगू वार्ड को ही हीट वेव वार्ड में बदलने की तैयारी चल रही है। इसे ही विस्तारित कर 20 बेड वाला हीट वेव वार्ड बना दिया जाएगा। जबकि प्रखंडों में स्थित पीएचसी-सीएचसी में 05-05 बेड वाले हीट वेव वार्ड बनाने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इन सभी जगहों पर वार्ड में एक-एक नोडल डॉक्टर व नर्स की तैनाती होगी। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अमित कुमार ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर सदर अस्पताल परिसर स्थित फ्रैब्रिकेटेड वार्ड में यह शुरू हो जाएगा। चूंकि पूर्व से यहां चल रहे डेंगू वार्ड में लगा कर रखे गए 10 बेड फिलहाल वहीं पड़े हैं, जिसका वर्तमान में भी लू के मरीज आ जाने पर इमरजेंसी में इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां 12 एसी पूर्व से ही लगे हुए हैं। जरूरत के अनुसार और भी कूलर और एसी यहां लगाए जाएंगे। लू के मरीजों के परिजनों के लिए भी होगी बेहतर व्यवस्था सरकार के निर्देशानुकूल वार्ड में सारी व्यवस्था करने के अलावा मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए शीतल स्थान पर व्यवस्था की जाएगी। डीपीएम अमित कुमार ने बताया कि बताया कि लू जैसी स्थिति से निपटने के लिए संसाधनगत सहूलियतों की व्यवस्था के साथ ही दवाओं का भी भरपूर इंतजाम कर लिया गया है। ओआरएस पाउडर का 4 लाख 89 हजार शैशे सभी प्रखंडों में भेज दिया गया है। आर एल, जिंक टैबलेट आदि भी प्रचुर मात्रा में प्रखंडों में भेज दिया गया है। दवाएं प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। अब तक नहीं पहुंच सका है एक भी लू का मरीज सिविल सर्जन डॉ.नीता अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल जिले में मौसम का हाल बहुत ज्यादा बुरा नहीं है। इस कारण तेज गर्मी अथवा लू की चपेट में आया कोई मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल समेत जिले के किसी भी पीएचसी-सीएचसी में नहीं पहुंच सका है। हालांकि जो भी इंतजाम अब तक कर लिए गए हैं, उसमें अभी से ही मरीजों के इलाज में कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगी। ----------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।