MP Weather, heat wave alert issued in 30 districts, know when is the chance of rain? तपने लगा मध्य प्रदेश! 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी, पारा 43 पार; कबसे बारिश के आसार?, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP Weather, heat wave alert issued in 30 districts, know when is the chance of rain?

तपने लगा मध्य प्रदेश! 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी, पारा 43 पार; कबसे बारिश के आसार?

  • इसके अलावा आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव के चलते तपन से राहत मिलती दिखाई पड़ रही है। जानिए कबसे बारिश की संभावना जताई गई है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on
तपने लगा मध्य प्रदेश! 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी, पारा 43 पार; कबसे बारिश के आसार?

उत्तर भारत इन दिनों गर्मी की चपेट में है। मध्य प्रदेश में भी बढ़ती गर्मी और लू की थपेड़ों से लोगों का हाल बेहाल है। मौसम विभाग ने यहां के 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इसमें ग्वालियर जबलपुर जैसे जिले शामिल हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव के चलते तपन से राहत मिलती दिखाई पड़ रही है। जानिए कबसे बारिश की संभावना जताई गई है।

लू के चलते मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अशोकनगर, गुना, रतलाम, मंदसौर और नीमच में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर, पन्ना, सतना, सागर, दमोह, जबलपुर, श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन, आगरा-मालवा, रायसेन, नर्मदापुरम, पांढर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, राजगढ़, मंडला, सिवनी, विदिशा, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

भीषण गर्मी के बीच मौसम में बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं। प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में बादल छाने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी विदर्भ तक एक टर्फ एक्टिव है। वही पश्चिमी विक्षोभ साइक्लोनिक सर्कुलेशन का भी असर है। इसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्से में मौसम में बदलाव के चलते हल्की-हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

नर्मदापुरम में 44.3, रतलाम में 44, गुना में 43, सागर में 42.6 और धार में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। हालांकि अभी भी कई जिले ऐसे हैं जिनमें पारा 20 डिग्री के नीचे बना हुआ है। कल्याणपुर में 16.8, पचमढ़ी में 16.8, सीधी में 17.2, नौगांव में 18.2 और उमरिया में 19 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

इस गर्मी के चलते पानी पीकर हाइड्रेट रहने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही मध्याह्न में 12 बजे से 4 बजे तक के बीच में सूरज से सीधे संपर्क ना करें। हल्के और सूती कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।