ग्रेटर नोएडा की जिस सोसायटी का पानी पीकर लोग पड़े बीमार, उस पर लगा 25 लाख का जुर्माना
- ग्रेटर नोएडा सेक्टर 16-बी स्थित अजनारा होम्स सोसायटी में दूषित पानी पीने और उससे बीमार पड़ने की शिकायत पर कार्रवाई हुई है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण अजनारा होम्स पर 25 लाख का जुर्माना लगाया है।

ग्रेटर नोएडा सेक्टर 16-बी स्थित अजनारा होम्स सोसायटी में दूषित पानी पीने और उससे बीमार पड़ने की शिकायत पर कार्रवाई हुई है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण अजनारा होम्स पर 25 लाख का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण ने आदेश जारी कर कहा कि सोसायटी ने जन स्वास्थ्य से संबंधित लापरवाही के लिए यह कार्रवाई की गई है। अथॉरिटी ने कहा कि भूमिगत जलाशय और ऊपरी जलाशय की सफाई का काम भी नहीं किया गया था।
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपने आदेश में कहा कि पहली नजर में यह पाया गया कि सोसायटी द्वारा बनाए गए भूमिगत जलाशय और ऊपरी जलाशय की सफाई का काम लंबे समय से नहीं किया गया है। बैक्टीरिया की मौजूदगी के कारण गुणवत्तापूर्ण पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है,ट्यूबवेल से प्राधिकरण द्वारा साफ पानी की आपूर्ति की जा रही है। जन स्वास्थ्य से संबंधित लापरवाही के लिए दंडात्मक कार्रवाई की जाती है और अजनारा होम्स पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।

उन्होंने आगे लिखा कि प्राधिकरण द्वारा नलकूप से स्वच्छ जलापूर्ति की जा रही है, जिसकी प्राथमिक जांच की गई,जो कि प्रथमदृष्ट्या ठीक पायी गयी है। अतः जनस्वास्थय से जुड़ी उपरोक्त लापरवाही हेतु में आपके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है,जिसे प्राधिकरण के खाते में जमा कराया जाना सुनिश्चित करें।
नरेंद्र कुमार,सीएमओ गौतम बुद्ध नगर ने कहा कि हमें खबर मिली कि अजनारा होम सोसाइटी में कुछ लोग बीमार हो गए हैं। मैंने वहां अपने नोडल डीएमओ को भेजा, जिन्होंने मुझे बताया कि अजनारा होम सोसाइटी में ओवरहेड टैंक को शायद पिछले सितंबर में साफ किया गया था और भूजल टैंक ठीक से ढका हुआ नहीं था। सीएससी द्वारा वहां एक मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। पानी की जांच की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। कुछ मरीजों ने पेट दर्द और पेट में परेशानी की शिकायत की है।