Uttarakhand CM Announces Increased Financial Aid for Martyrs Families and Employment Opportunities परमवीर चक्र विजेता को मिलेगी एक करोड़ की अनुग्रह राशि: धामी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUttarakhand CM Announces Increased Financial Aid for Martyrs Families and Employment Opportunities

परमवीर चक्र विजेता को मिलेगी एक करोड़ की अनुग्रह राशि: धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परमवीर चक्र विजेता के लिए अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य में शहीदों के आश्रितों को 31 सरकारी नौकरियां दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 9 April 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
परमवीर चक्र विजेता को मिलेगी एक करोड़ की अनुग्रह राशि: धामी

खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परमवीर चक्र विजेता को राज्य में मिलने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ करने की घोषणा की है। कहा कि उत्तराखंड में शहीद के आश्रितों को अब तक 31 सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। भारतीय सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरियों में आवेदन करने की समय सीमा दो वर्ष से बढ़ाकर अब पांच वर्ष कर दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को तराई बीज निगम के मैदान में अपने पिता स्वर्गीय शेर सिंह धामी की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित सैनिक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि वर्ष 2012 में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय उनकी मांग पर ही तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने सेना व अर्द्ध सैनिक बलों में शहीद होने वाले सैनिकों को 10 लाख रुपये अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की थी। वहीं कुछ वर्ष पहले राज्य के पांच युवाओं की एक दिन में शहादत हुई, जिनकी उम्र 20 से 24 वर्ष थी। इसी दिन उन्होंने और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद सैनिकों के परिवार को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपये करने का निर्णय लिया। सीएम ने कहा कि राज्य में 36 सैनिक विश्राम गृहों को अपडेट किया जा रहा है। टनकपुर में सैनिक विश्राम गृह और खटीमा में सीएसडी कैंटीन का निर्माण चल रहा है।

ड्रोन दीदी योजना का होगा विस्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार की ड्रोन दीदी योजना का राज्य में विस्तार किया जाएगा। इस योजना के तहत अब वीर नारियों को जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। कौशल विकास किया जाएगा।

बुजुर्ग महिलाओं को बद्रीनाथ के नि:शुल्क दर्शन कराए जाएंगे

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सैनिक परिवार की 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को बद्रीनाथ धाम के नि:शुल्क दर्शन कराए जाएंगे। अभी तक सेना से अदम्य साहस दिखाने वाले सेवानिवृत्त सैनिकों को बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा थी।

खटीमा-नानकमत्ता के दो गांवों के नाम बदले

खटीमा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं प्रशासक रंजीत सिंह नामधारी की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा और नानकमत्ता के दो गांवों के नाम बदल दिए हैं। नामधारी ने तीन नाम प्रस्तावित किए थे, जिसमें खुदागंज, मोहम्मदपुर भुड़िया, मोहम्मद गंज नाम शामिल थे। मुख्यमंत्री ने मोहमदपुर भुड़िया ग्राम सभा का नाम गांव के ही शहीद वीरेद्र सिंह राणा के नाम पर रखा। वीरेंद्र सिंह राणा पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे। इसके अलावा नानकमत्ता के मोहम्मद गंज का नाम गुरु गोविंद सिंह नगर करने की घोषणा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।