घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में वृद्धि का विरोध
गोमिया में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी पर भाकपा नेता इफ्तिखार महमूद ने आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आवश्यक सामानों की कीमतों में लगातार वृद्धि से आर्थिक विकास प्रभावित हो...

गोमिया। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये बढ़ोत्तरी पर आक्रोश प्रकट करते हुए भाकपा नेता सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने कहा कि आवश्यक सामानों के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से आर्थिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। भारी भरकम टैक्सों से पहले से ही जनता परेशान है, बच्चों के कॉपी किताब की खरीदारी में भी टैक्स देना पड़ रहा है और ऊपर से दामों में भी लगातार वृद्धि से सर्वसाधारण का आर्थिक विकास अवरूद्ध होता जा रहा है। आश्चर्य है कि उज्ज्वला गैस योजना के गैस सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। महमूद ने घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में वृद्धि का विरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।