Air India Urinate Case Again in Business Class of Delhi Bangkok Flight MNC Senior Post एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर पेशाब कांड, निजी कंपनी के बड़े अधिकारी पर कर दी टॉयलेट, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Air India Urinate Case Again in Business Class of Delhi Bangkok Flight MNC Senior Post

एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर पेशाब कांड, निजी कंपनी के बड़े अधिकारी पर कर दी टॉयलेट

  • एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने निजी कंपनी में सीनियर पोस्ट पर कार्यरत एक शख्स पर पेशाब कर दी। यह फ्लाइट दिल्ली से बैंकॉक जा रही थी। ऐसा ही मामला 2022 में भी सामने आ चुका है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर पेशाब कांड, निजी कंपनी के बड़े अधिकारी पर कर दी टॉयलेट

दिल्ली से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2336 के बिजनेस क्लास में एक पुरुष यात्री ने एक निजी कंपनी के बड़े अधिकारी पर पेशाब कर दी। एयर इंडिया ने भी इस घटना की पुष्टि की है और बताया है कि क्रू ने पीड़ित यात्री के लिए शिकायत दर्ज करवाने में मदद की भी पेशकश की। हालांकि, उसने मना कर दिया। यह घटना तब हुई, जब फ्लाइट बैंकॉक में लैंड कर रही थी। इससे पहले नवंबर, 2022 में भी एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब करने का मामला सामने आ चुका है।

मामला बढ़ने के बाद यात्री ने पीड़ित से माफी भी मांगी है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ''एयर इंडिया इस बात की पुष्टि करता है कि 9 अप्रैल को दिल्ली से बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट एआई 2336 को कंट्रोल करने वाले केबिन क्रू को एक अनियंत्रित यात्री के व्यवहार की सूचना दी गई थी। क्रू ने सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया और मामले की सूचना अधिकारियों को दे दी गई है।''

कंपनी ने आगे कहा, ''अनियंत्रित यात्री को चेतावनी देने के अलावा, हमारे क्रू ने पीड़ित यात्री को बैंकॉक में अधिकारियों के साथ शिकायत करने में सहायता करने की पेशकश की, जिसे उस समय अस्वीकार कर दिया गया था। घटना का आकलन करने और अनियंत्रित यात्री के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई, यदि कोई हो तो, निर्धारित करने के लिए स्थायी स्वतंत्र कमेटी बुलाई जाएगी। एयर इंडिया ऐसे मामलों में डीजीसीए द्वारा निर्धारित किए गए एसओपी का पालन करेगा।''

ये भी पढ़ें:एयर इंडिया की सर्विस से क्यों खफा हो गए आप नेता? सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
ये भी पढ़ें:एयर इंडिया की फ्लाइट ने दिल्ली से भरी उड़ान; अचानक आई समस्या, इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने का यह मामला कोई पहला नहीं है। नवंबर, 2022 में भी ऐसा केस सामने आ चुका है, जब एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में शंकर मिश्रा नामक एक यात्री ने महिला पैसेंजर पर पेशाब कर दी थी। आरोपी ने यात्रा के दौरान चार बार शराब पी थी। इसके बाद मिश्रा को छह जनवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया था और फिर कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि, बाद में 31 जनवरी को कोर्ट ने उसे बेल दे दी थी।