Electrical Engineers Protest Suspension of JE Mukesh Rai in Hardoi साथी के निलंबन को गलत बता कर जेई एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsElectrical Engineers Protest Suspension of JE Mukesh Rai in Hardoi

साथी के निलंबन को गलत बता कर जेई एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

Hardoi News - हरदोई, संवाददाता। राज्य विद्युत परिषर जूनियर इंजीनियर्स संगठन से जुड़े अवर अभियंताओं ने तत्यौरा में तैनात जेई मुकेश राय के निलंबन को गलब बता कर अधीक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 9 April 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
साथी के निलंबन को गलत बता कर जेई एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

हरदोई। राज्य विद्युत परिषर जूनियर इंजीनियर्स संगठन से जुड़े अवर अभियंताओं ने तत्यौरा में तैनात जेई मुकेश राय के निलंबन को गलब बता कर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। अधिशासी अभियंता की रिपोर्ट का हवाला देते हुए जेई एसोसिएशन ने बताया झरोइया में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के कार्य के दौरान पॉवर सप्लाई शुरू होने में जेई की गलती नहीं थी, बल्कि तकनीकी रूप से मशीनों के खराब होने की वजह से सप्लाई शुरू हुई थी। जिम्मेदार अधिकारी की रिपोर्ट के बाद भी एकतरफा एवं अनुचित कार्रवाई किए जाने पर नाराज अवर अभियंताओं ने अवर अभियंता मुकेश राय का निलंबन वापस लिए जाने की मांग की। बताया अगर उनके साथी का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में प्रदर्शन जारी रहेगा और मांग पूरी न होने तक वृहद स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। जनपद अध्यक्ष रजनीकांत रावत ने बताया संगठन ने एसई को मांग पत्र भी सौंपा है, जिसमें अवर अभियंताओं की पुरानी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया था, पर अब तक मांगें पूरी नहीं हुई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।