अतिक्रमण पर रेलवे प्रशासन का चला बुलडोजर
Ghazipur News - जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार के उत्तरी केबिन के पास अतिक्रमण कर घर

जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार के उत्तरी केबिन के पास अतिक्रमण कर घर और पक्की दुकान बनाने वालों पर शुक्रवार को रेलवे का बुलडोजर चला। रेलवे पुलिस, जीआरपी के नेतृत्व में अतिक्रमण को हटाया गया। फिर से दोबारा अतिक्रमण करने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी गई।
जखनिया में नई सड़क बनने के बाद रेलवे की जमीन पर बहुत से लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। यही नहीं पक्की दुकान भी बनवा ली थी। रेलवे ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को कहा था लेकिन लोग नहीं मान रहे थे। इसके बाद शुक्रवार को रेलवे विभाग के सेक्शन अधिकारी दिलीप कुमार की उपस्थिति में, आरपीएफ और स्थानीय भुड़कुडा पुलिस की देखरेख में अतिक्रमण हटाया गया। कुछ लोग खुद ही अपना सामान हटाने में लगे रहे। मौके पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाई देखने के लिए भारी संख्या में लोग तमासबिन बने रहे। अब लोगों में भय बना है कि अगर रेलवे पश्चिम तरफ भी अपना अतिक्रमण खाली कराएगी तो पूरा कस्बा वीरान हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।