Mayawati heart melted again on nephew Akash Anand gave him another chance after he apologized भतीजे आकाश आनंद पर फिर पसीजा मायावती का दिल, माफी मांगते ही दिया एक और मौका, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati heart melted again on nephew Akash Anand gave him another chance after he apologized

भतीजे आकाश आनंद पर फिर पसीजा मायावती का दिल, माफी मांगते ही दिया एक और मौका

  • आकाश आनंद के माफी मांगने के कुछ घंटों बाद ही बसपा प्रमुख मायावती का भतीजे पर दिल पसीज गया। मायावती ने भतीजे को माफ करते हुए एक और मौका देने का फैसला किया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 13 April 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
भतीजे आकाश आनंद पर फिर पसीजा मायावती का दिल, माफी मांगते ही दिया एक और मौका

आकाश आनंद के माफी मांगने के कुछ घंटों बाद ही बसपा प्रमुख मायावती का भतीजे पर दिल पसीज गया। मायावती ने भतीजे को माफ करते हुए एक और मौका देने का फैसला किया है। मायावती के इस फैसले के बाद आकाश आनंद की बसपा में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। उत्तराधिकारी को लेकर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी। साथ ही मायावती ने आकाश आनंद के ससुर पर भी जमकर भड़ास निकाली। अपने सोशल एक्स हैंडल पर मायावती ने लिखा, किन्तु आकाश के ससुर श्री अशोक सिद्धार्थ की गलतियाँ अक्षम्य हैं। उन्होंने गुटबाजी आदि जैसी घोर पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ-साथ आकाश के कैरियर को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए उनको माफ करने व पार्टी में वापस लेने का सवाल ही नहीं पैदा होता है।

उन्होंने आगे लिखा, वैसे पार्टी से निष्कासन के बाद आकाश अपनी तमाम गलतियों के लिए माफी माँगने व आगे ऐसी गलती नहीं करने को लेकर वह लोगों से लगातार सम्पर्क करता रहा है और आज उसने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानते हुए अपने ससुर की बातों में अब आगे नहीं आने का संकल्प व्यक्त किया है। मायावती ने लिखा, आकाश आनन्द द्वारा एक्स पर आज अपने चार पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानने व सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय। वैसे अभी मैं स्वस्थ्य हूँ और जब तक पूरी तरह से स्वस्थ्य रहूँगी, मान्यवर श्री कांशीराम जी की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के लिए पूरे जी-जान व तन्मयता से समर्पित रहकर कार्य करती रहूंगी। ऐसे में मेरे उत्तराधिकारी बनाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। मैं अपने निर्णय पर अटल हूँ व रहूँगी।

ये भी पढ़ें:अब ससुराल वालों की नहीं सुनूंगा, आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी

एक महीने पहले ही बसपा से निकाले गए थे आकाश आनंद

एक महीने पहले तीन मार्च को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा था। पहले मायावती ने आकाश के पार्टी से सारे पदों को खत्म किया था। इसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। आकाश आनंद को पार्टी से निकालने के बाद मायावती ने कहा था कि अब उनके जीते-जी कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। मायावती ने एक्स पर लगातार तीन पोस्ट लिखकर आकाश आनंद को खूब सुनाया भी था। कहा कि वह अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में आकर बहक गए। मायावती ने लिखा था, 'बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी।'