कार्यालयों व स्मारकों में साफ-सफाई अभियान चलाया गया
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जनपद में भारत रत्न बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जनपद में भारत रत्न बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन व जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों से रविवार साफ सफाई अभियान चलाया गया। मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र की नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जनपद की तीनों तहसीलों में साफ-सफाई अभियान संचालित किया गया। जिलाधिकारी के नेतृत्व में 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती के अवसर पर जनपद के समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण किया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रमों को धूमधाम से आयोजित करते हुए बाबा साहब के जीवन परिचय पर भी प्रकाश डाला जाएगा। इस कड़ी में मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में सभी कार्यालयों व परिसर में साफ-सफाई अभियान संचालित कराते हुए चूने का छिड़काव कराया व परिसर की सफाई में अपना श्रमदान भी किया। विकास भवन में साफ-सफाई अभियान के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ग्राम पंचायत प्यावली व ग्राम जारचा के स्कूल में पहुंचे, जहां पर उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा और परिसर की साफ-सफाई में अपना योगदान दिया। तहसील जेवर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन के नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय, परिसरों व बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा और परिसर की साफ-सफाई में अपना योगदान दिया। तहसील दादरी में सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा के नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय, परिसर एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा व परिसर की साफ-सफाई अभियान में अपना योगदान दिया। आयोजित साफ-सफाई अभियान में संबंधित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण और जनसामान्य द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।