19th District Wushu Competition Kicks Off with Over 24 Schools Participating आयुष, सक्षम, कीर्ति समेत 22 सेमीफाइनल में पहुंचे, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra News19th District Wushu Competition Kicks Off with Over 24 Schools Participating

आयुष, सक्षम, कीर्ति समेत 22 सेमीफाइनल में पहुंचे

Agra News - 19वीं जिला वुशु प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि संजय नारंग और विशिष्ट अतिथियों ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में आगरा के 24 से अधिक स्कूल और 8 फाइट क्लब भाग ले रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 13 April 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
आयुष, सक्षम, कीर्ति समेत 22 सेमीफाइनल में पहुंचे

19वीं जिला वुशु प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि संजय नारंग, विशिष्ट अतिथि पूजा तोमर, पूजा शर्मा ने फाइट शुरू कराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। अतिथियों का स्वागत जिला वुशु संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव उमेश कुमार ने किया। प्रतियोगिता में आगरा के दो दर्जन से अधिक स्कूल व 8 फाइट क्लब प्रतिभाग कर रहे हैं। शाहगंज स्थित होली लाइट स्कूल में शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले दिन होली लाइट पब्लिक स्कूल, सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल, आगरा पब्लिक स्कूल, बीडी कॉन्वेन्ट स्कूल, डॉ. एमपीएस बर्ल्ड स्कूल, सेंट एन्ड्रूज स्कूल, आरके फाइट क्लब के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन कर बढ़त बना ली। अपने-अपने भारवर्गों में जीत के साथ खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले दिन आयुष सिंह, सक्षम, कीर्ति, मानसी सिकरवार, हर्षिता, मुक्षिता, आरव, राहुल, देवांश, रुद्रा, देशराज, कुणाल राजपूत, सक्षम, आदित्य, अनुस्का, निखिल सोनी, क्रिश गौतम, राघव रावत, सुहाना, कुश शाह, मेहुल, विवेक शर्मा ने जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। निर्णायक आलोक चौधरी, रिपुदमन सिंह, उमेश कुमार आदित्य कुमार, सौम्या मिश्रा, तेजस्विनी चौधरी, कुमकुम चौधरी, शिवप्रताप चौहान थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।