IPL 2025 knew Kohli would come hard at us RR Captain Samson Reveals RCB won in the powerplay Patidar Says it was special मुझे पता था कि कोहली ऐसा करेंगे…सैमसन ने खुद बताया RCB कहां जीती? पाटीदार को क्या लगा स्पेशल?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 knew Kohli would come hard at us RR Captain Samson Reveals RCB won in the powerplay Patidar Says it was special

मुझे पता था कि कोहली ऐसा करेंगे…सैमसन ने खुद बताया RCB कहां जीती? पाटीदार को क्या लगा स्पेशल?

  • राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 में आरसीबी के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान संजू सैमसन ने खुद बताया कि राजस्थान के हाथों से मैच कहां फिसला?

Md.Akram भाषाSun, 13 April 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
मुझे पता था कि कोहली ऐसा करेंगे…सैमसन ने खुद बताया RCB कहां जीती? पाटीदार को क्या लगा स्पेशल?

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान संजू सैमसन ने रविवार को 9 विकेट से हार के बाद स्वीकार किया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर 173 के स्कोर का बचाव किया जा सकता था लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाजों ने शानदार जज्बे की बदौलत इसे आसानी से हासिल कर लिया। फिल साल्ट की 33 गेंद में 65 रन की विस्फोटक पारी ने नींव रखी और विराट कोहली के 100वें टी20 अर्धशतक से आरसीबी ने बिना किसी परेशानी के बड़े लक्ष्य का पीछा किया।

संजू सैमसन ने खुद बताया कि RCB कहां जीती?

टीम की लगातार दूसरी हार के बाद सैमसन ने कहा, ‘‘धीमे विकेट पर टॉस हारने के बाद 170 रन के आसपास का स्कोर वाकई अच्छा स्कोर था। पावरप्ले में बल्लेबाजी करना मुश्किल था।’’ हालांकि, आरसीबी ने इसी पिच पर शानदार प्रदर्शन किया और 15 गेंद रहते हुए मैच जीतने में सफल रही। सैमसन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में ही मैच गंवा दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता था कि साल्ट और कोहली हमें कड़ी टक्कर देंगे। उन्होंने पावरप्ले में ही मैच जीत लिया।’’

ये भी पढ़ें:पडिक्कल ने RCB में खत्म किया 15 साल का सूखा, ये कमाल करने वाले बने दूसरे भारतीय

‘मैच 19वें-20वें ओवर तक ले जाना पसंद करता’

सैमसन ने अपने फील्डर्स द्वारा छोड़े गए कई कैच के लिए उन्हें दोषी नहीं ठहराया। आरआर कप्तान ने कहा, ‘‘उन्होंने (आरसीबी के खिलाड़ियों ने) हमारे कैच भी छोड़े, हमने भी उनके कैच छोड़े। यह ठीक है, उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी की। आरसीबी को श्रेय देना होगा, उनका इरादा बेहतर था। कहना होगा कि टॉस ने मदद की। मैं इस मैच को 19वें या 20वें ओवर तक ले जाना पसंद करता।’’

ये भी पढ़ें:रजत RCB में क्या बदलाव लाए? गावस्कर कह गए बड़ी बात, रोहित ने फिर दिया ये ‘दुख’

कप्तान रजत पाटीदार को क्या लगा स्पेशल?

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कोहली के योगदान की प्रशंसा की जिन्होंने अपने अपार अनुभव का इस्तेमाल करके इसे एकतरफा मुकाबला बनाया। उन्होंने कहा, ‘‘विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था, हमने 150-170 का लक्ष्य रखा था। डगआउट से बल्लेबाजी करते हुए साल्ट को खेलते हुए देखना आनंददायक था। वीके (कोहली) भाई ने जिस तरह से स्ट्राइक रोटेट की, यह काफी स्पेशल था। हम ऐसी टीम नहीं हैं जो पिच देखती है, हम सकारात्मक और अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।’’