पडिक्कल ने RCB में खत्म किया 15 साल का सूखा, कोहली के बाद ये कमाल करने वाले बने दूसरे भारतीय
- देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 40 रनों की शानदार पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज पडिक्कल ने एक खास कारानामा अंजाम दिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने रविवार को आईपीएल 2025 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 9 विकेट से धूल चटाई। आरसीबी ने जयपुर के मैदान पर 173 रनों का लक्ष्य 15 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए फिल साल्ट और विराट कोहली ने अर्धशतक ठोका जबकि देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। पडिक्कल ने 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके और एक सिक्स शामिल है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान खास कारनामा अंजाम दिया। 24 वर्षीय बल्लेबाज ने आरसीबी में 15 साल से चला आ रहा एक सूखा समाप्त कर डाला है।
दरअसल, पडिक्कल आईपीएल में आरसीबी की ओर से एक हजार रन कंप्लीट करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनक अलावा यह कमाल केवल कोहली ही कर सके हैं। कोहली ने साल 2011 में आरसीबी के लिए एक हजार रन पूरे किए थे। वह 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। वह आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन (8250+) बनाने वाले प्लेयर हैं। कोहली एक ही फ्रेंचाइजी के लिए सभी सीजन खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। बता दें कि पडिक्कल से पहले आरसीबी के लिए सात खिलाड़ियों ने एक हजार से अधिक रन बनाए हैं।
मैच की बात करें तो साल्ट और कोहली ने राजस्थान के खिलाफ आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की पार्टनरशिप की। साल्ट 9वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। उनके बल्ले से 33 गेंदो में 65 रन निकले। उन्होंने पांच चौके और 6 सिक्स मारे। साल्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। साल्ट के आउट होने के बाद कोहली ने पडिक्कल के साथ 83 रनों की अटूट साझेदारी की। कोहली 45 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने चार चौके लगाए और दो छक्के उड़ाए। आरसीबी 6 मैचों में चार जीत दर्ज के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।