विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में पूरी की स्पेशल सेंचुरी, कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी नहीं है उनके आसपास
- विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में एक स्पेशल सेंचुरी पूरी करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अर्धशतकों का शतक लगा दिया है। आईपीएल मैच में उन्होंने ऐसा किया है।
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि नाम कर ली है। एक स्पेशल सेंचुरी विराट कोहली ने बनाई है। राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल 2025 मैच के दौरान जैसे ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया, वैसे ही वे भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक लगाए हैं। उनसे आगे टी20 क्रिकेट में इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले एकमात्र बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर हैं। वे 109 अर्धशतक अब तक जड़ चुके हैं।
विराट कोहली ने 39 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टी20 क्रिकेट में उनका 100वां अर्धशतक है। उनका स्ट्राइक रेट इस अर्धशतक तक 133.33 का था। वे परिस्थितियों के हिसाब से खेले, क्योंकि उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए फिल साल्ट ने करीब 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी और टीम को मैच में काफी आगे कर दिया था। बाद में विराट ने भी अपने हाथ दिखाने शुरू किए थे। विराट कोहली ने इस सीजन तीसरा अर्धशतक आरसीबी के लिए जड़ा। आरसीबी को घर पर दो मैचों में हार मिली है, लेकिन घर से बाहर खेले चार मैचों में जीत मिली है।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट, लीग क्रिकेट और प्रोफेशनल टी20 क्रिकेट के आंकड़ों को मिलाया जाए तो विराट कोहली का ये 100वां अर्धशतक था। डेविड वॉर्नर ने 108 अर्धशतक टी20 क्रिकेट में जड़े हैं। लिस्ट में तीसरे बल्लेबाज बाबर आजम हैं। उन्होंने 90 मैचों में फिफ्टी जड़ी है। इसके अलावा क्रिस गेल 88 बार अर्धशतक जड़ने में कामयाब हुए हैं और जोस बटलर ने 86 पारियों में फिफ्टी जड़ी है। टॉप 5 में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं है। विराट कोहली ने 50 से ज्यादा अर्धशतक तो अकेले आईपीएल में जड़े हैं। इस मैच में विराट कोहली ने 45 गेंदों में नाबाद 62 रन बूनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।