Indian Government s Joint Secretary Reviews Food Distribution in Khunti District संयुक्त सचिव ने कर्रा में किया खाद्य आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsIndian Government s Joint Secretary Reviews Food Distribution in Khunti District

संयुक्त सचिव ने कर्रा में किया खाद्य आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण

भारत सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण विभाग के संयुक्त सचिव रवि शंकर ने खूंटी जिले का दौरा किया। उन्होंने खाद्यान्न भंडारण और पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया। लाभुकों से बातचीत करके राशन वितरण की स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 12 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
संयुक्त सचिव ने कर्रा में किया खाद्य आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण

खूंटी, प्रतिनिधि। भारत सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त सचिव रवि शंकर ने शुक्रवार को खूंटी जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कर्रा प्रखंड स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम का निरीक्षण कर खाद्यान्न भंडारण और रखरखाव की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्मार्ट पीडीएस के तहत संचालित कुछ जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों का भी दौरा किया। वहां उन्होंने लाभुकों से बातचीत कर यह जानकारी ली कि उन्हें राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हो रही है। निरीक्षण उपरांत परिसदन भवन में उपायुक्त लोकेश मिश्रा एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ खाद्य आपूर्ति एवं राशन वितरण व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने जिले में खाद्यान्न वितरण से जुड़ी चुनौतियों को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया।इस दौरे में झारखंड राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक सत्येंद्र कुमार, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के निदेशक दिलीप तिर्की, महाप्रबंधक रजनीश सिन्हा, एफसीआई अधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।