डीलर एसोसिएशन की कमेटी किया गया भंग
हुसैनाबाद में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन संघ की बैठक हुई, जिसमें शहरी और ग्रामीण जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल हुए। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के बाद 2023 में बनी कमेटी को भंग करने का...

हुसैनाबाद। पलामू जिले के हुसैनाबाद के पंच सरोवर मंदिर परिसर में शुक्रवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन संघ की बैठक में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने भाग लिया। उदय प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीलरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के बाद संघ का 2023 में बनी कमेटी को भंग कर दिया गया। कमेटी का गठन अगली बैठक में करने पर सहमति बनी। बैठक में कहा गया कि अध्यक्ष स्तर से किसी भी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेने, किसी दुर्घटना में मृत्यु के बाद इसका सही से पालन नहीं करने से कमेटी को भंग किया गया। इसमें 65 डीलरों ने हस्ताक्षर कर सहमति जताई है। बैठक में मिथिलेश राम, जमील अहमद, रमेश कुमार, रविंद्र सिंह, अजीत चौधरी, दिनेश सिंह, संजय राम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।