उपायुक्त से मिले चौकीदार अभ्यर्थी, जल्द बहाली का किया आग्रह
लोहरदगा में चौकीदार बहाली के अभ्यर्थियों ने उपायुक्त से मिलकर बहाली प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की मांग की। 28 सितंबर 2024 को लिखित परीक्षा का परिणाम अभी तक नहीं आया है, जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षा 30...

लोहरदगा, संवाददाता। चौकीदार बहाली के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को उपायुक्त से मिलकर चौकीदार बहाली प्रकिया जल्द पूर्ण कराने की मांग की है। उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि लोहरदगा जिला चौकिदार का लिखित परीक्षा दिनांक 28 सितंबर 2024 को ली जा चुकी है, जिसका परिमाण अभी तक जारी नहीं किया गया है। न ही शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई है। जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षा 30 सितंबर 2024 को ली जानी थी। इस मामले में उपायुक्त को 21 मार्च 2025 को भी आवेदन दिया गया था, जिसपर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। अभ्यर्थियों ने डीसी से गुहार लगाते हुए कहा है कि जिले में चौकीदार बहाली प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए चौकीदारों के रिक्त पदों पर बहाली सुनिश्ति की जाए। अभ्यर्थियों ने कहा कि जिले में चौकीदारों के 76 पद रिक्त हैं। राज्य के अन्य 18 जिलों में बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यहां तक कि पड़ोसी जिलों में भी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए बहाली पूर्ण हो चुकी है। मौके पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।