Kushinagar s Food Department Accelerates Wheat Purchase with 40 Mobile Teams 40 मोबाइल टीमों के जरिए किसानों के दरवाजे से होगी गेहूं खरीद, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar s Food Department Accelerates Wheat Purchase with 40 Mobile Teams

40 मोबाइल टीमों के जरिए किसानों के दरवाजे से होगी गेहूं खरीद

Kushinagar News - कुशीनगर का खाद्य विभाग गेहूं की खरीद के लक्ष्य को पूरा करने में जुटा है। जिले में 84 केंद्रों में से 80 पर खरीद चल रही है, और 40 मोबाइल टीमों द्वारा किसानों के दरवाजे पर पहुंचकर गेहूं खरीदी जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 25 April 2025 09:11 AM
share Share
Follow Us on
40 मोबाइल टीमों के जरिए किसानों के दरवाजे से होगी गेहूं खरीद

कुशीनगर। जिले का खाद्य विभाग गेहूं की खरीद के लक्ष्य को हासिल करने में जुटा हुआ है। जनपद में 84 केंद्रों में 80 केद्रों पर गेहूं खरीद चल रही है। गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए जनपद में 40 मोबाइल टीमों का गठन किया गया। मोबाइल टीमें किसानों के दरवाजे पर पहुंच कर सीधे तौर पर गेहूं की खरीदारी करने में जुटी है। प्रत्येक केंद्र को 50 कुंतल प्रतिदिन गेहूं खरीद का लक्ष्य सौंपा गया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद में कुल अबतक कुल 3628 किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए पंजीकरण कराया है। जनपद में स्थापित कुल 84 क्रय केन्द्रों में अब तक 80 क्रय केन्द्रों पर खरीद प्रारम्भ हुई है। जनपद में अब तक कुल 363 किसानों से 1006.74 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धकों एवं सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक सहकारिता, कुशीनगर व मण्डी सचिव को वृहद रूप से किसानों से सम्पर्क करने तथा प्रतिदिन प्रति केन्द्र न्यूनतम 50 कुंतल गेहूं की खरीद प्रत्येक केन्द्र पर करने का निर्देश दिया गया है।

खाद बीज लेने वाले किसानों से सम्पर्क कर एमएसपी पर गेहूं देने की अपील करने का आदेश दिया गया है। किसी भी दशा में किसी भी केन्द्र पर शून्य खरीद नहीं होनी चाहिए। जिले में गेहूं खरीद के लिए 40 मोबाइल टीमों को सक्रिय किया गया है। वह गांव से गेहूं की खरीद तत्परता से कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।