चिलचिलाती धूप में स्कूल से घर लौटते हैं बच्चे
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में चिलचिलाती धूप स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में चिलचिलाती धूप स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत बन रही है। सुबह से ही तेज धूप और उमस भरी गर्मी शुरू हो जा रही है। स्कूलों में लाइट न रहने के कारण बच्चे गर्मी से परेशान हो जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने मौसम को देखते हुए समय भी बदल दिया है, लेकिन दोपहर 12.30 छुट्टी होने पर बच्चे एकदम चिलचिलाती धूप में ही घर जाने को मजबूर हैं। इस कारण कई जगह बच्चे बीमार भी पड़ने लगे हैं।
दिन-प्रतिदिन गर्मी तेजी से बढ़ रही है। सुबह सात बजे से ही धूप इतनी तेज निकल रही है कि लोग जाने से कतरा रहे हैं। सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है। स्कूल में उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे हैं साथ ही छुट्टी होने के बाद घर पहुंचने में उन्हें काफी परेशानी हो रही है। जिलाधिकारी के आदेश के सरकारी स्कूलों का समय तो बदल गया है, लेकिन प्राइवेट स्कूलों के जिम्मेदार जमकर मनमानी कर रहे हैं। अभी भी तमाम प्राइवेट स्कूल में छुट्टी एक बजे के बाद ही हो रही है। ऐसे में यहां के बच्चों को तो और गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में स्कूली बच्चे दोपहर के समय में स्कूल से निकल रहे हैं तो तेज धूप में बीमार भी पड़ जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।