UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 में किसने किया बेहतर प्रदर्शन? जानिए 10 खास बातें
UP Board 10th 12th Result 2025: अगर आप भी जानना चाहते हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा में किसने बेहतर प्रदर्शन किया? पासिंग पर्सेंटेज क्या रहा? किसने रिजल्ट में बाजी मारी? तो आइए हम आपको को यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 से जुड़े 10 दिलचस्प बाते बताते हैं।

UP Board Result 2025, upmsp.edu.in: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की ओर से आज 25 अप्रैल 2025 को यूपी बोर्ड कक्षा 10 वीं, 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी आसानी से चेक कर सकते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा में किसने बेहतर प्रदर्शन किया? पासिंग पर्सेंटेज क्या रहा? किसने रिजल्ट में बाजी मारी? तो आइए हम आपको को यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 से जुड़े 10 दिलचस्प बाते बताते हैं।
1. यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 90.11% और इंटर में 81.15 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
2. हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप सिंह तो इंटर में प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है।
3. हाईस्कूल की टॉप 10 लिस्ट में 55 स्टूडेंट्स तो इंटर की टॉप 10 लिस्ट में 30 मेधावी विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं।
4. पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.56 वृद्धि हुई है तो वहीं इंटर में 1.45 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
5. पिछले साल की अपेक्षा हाईस्कूल में लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.61 तो लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.47 की वृद्धि हुई है।
6. पिछले साल के मुकाबले इंटर में लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 1.18 तो लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 2.05 की कमी हुई है।
7. लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 93.87 प्रतिशत रहा है और लड़कों का पास प्रतिशत 86.66 फीसदी रहा है। छात्रों की तुलना में 7.21 प्रतिशत अधिक छात्राएं पास हुई हैं।
8. इंटर में 76.60 प्रतिशत छात्र तो 86.37 प्रतिशत छात्राएं सफल घोषित हुईं हैं। छात्रों की तुलना में 9.77 प्रतिशत अधिक छात्राएं पास हुई हैं।
9. उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आगरा ने 94.99 प्रतिशत हासिल कर यूपी हाईस्कूल रिजल्ट 2025 में टॉप स्थान प्राप्त किया है।
10. उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में अमेठी ने 92.65 प्रतिशत हासिल कर यूपी इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 में टॉप स्थान प्राप्त किया है।