Tragic Fire Accident Truck and Excavator Burnt Due to Live Power Lines in Lohardaga बिजली तार के संपर्क में आने से ट्रेलर सहित पोकलेन जलकर राख, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsTragic Fire Accident Truck and Excavator Burnt Due to Live Power Lines in Lohardaga

बिजली तार के संपर्क में आने से ट्रेलर सहित पोकलेन जलकर राख

लोहरदगा में बक्सीडीपा बदला रोड पर शुक्रवार को एक मालवाहक ट्रेलर 11 हजार वोल्ट बिजली तारों के संपर्क में आ गया, जिससे ट्रेलर और उस पर लदा पोकलेन जलकर राख हो गया। ड्राइवर और ऑपरेटर ने कूदकर जान बचाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 12 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
बिजली तार के संपर्क में आने से ट्रेलर सहित पोकलेन जलकर राख

सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा बदला रोड पर शुक्रवार को मालवाहक ट्रेलर जे एच 02 एएफ 4864 के 11 हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आने से ट्रेलर और उसपर लदा पोकलेन जलकर राखा हो गया। ट्रेलर पोकलेन को लेकर बगड़ू से तेतर टोली की ओर जा रहा था। वन विभाग की बाउंड्री के पास 11 हजार वोल्ट बिजली तार सड़क के ऊपर से गुजर रहा था, जिसके संपर्क में आने से ट्रेलर में आग लग गई। ट्रेलर के ड्राइवर और पोकलेन आपरेटर ने कूदकर जान बचायी। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण वाहन में आग लगी। देखते ही देखते आग की लपटों में दोनों गाड़ियां घिर गईं। घटना की सूचना पर सेन्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दोनों गाड़ियां पूरी तरह से जल चुकी हैं। ट्रेलर और पोकलेन हजारीबाग के कांग्रेसी नेता अरूण साहू का बताया जा रहा है। इस घटना ने बिजली विभाग की लापरवाही को भी उजागर किया है। सड़क से पर्याप्त ऊंचाई पर बिजली तार नहीं होने के कारण ही यह हादसा हुआ है। जहां-तहां झूल रहे बिजली तारों को ठीक करने और सही ऊंचाई पर रखने में बिजली विभाग उदासीन रहा है। सेन्हा थाना पुलिस इस मामले में जरूरी कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।