Suspicious Death of 60-Year-Old Found Near Canal in Siddharthnagar नहर किनारे मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका, मची सनसनी, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSuspicious Death of 60-Year-Old Found Near Canal in Siddharthnagar

नहर किनारे मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका, मची सनसनी

Siddhart-nagar News - चित्र परिचयनहर किनारे मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका, मची सनसनीनहर किनारे मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका, मची सनसनीनहर किनारे मिला बुजुर्ग का

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 12 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
नहर किनारे मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका, मची सनसनी

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। खेसरहा थाना क्षेत्र के बरनवार गांव के सिवान में नहर किनारे शुक्रवार को संदिग्ध हालत में 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने की सूचना के बाद गांव व आसपास सनसनी फैल गई। लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के झहरांव गांव निवासी 60 वर्षीय अर्जुन प्रसाद पुत्र इंदल का शव शुक्रवार सुबह महुआ से बनकटा जाने वाले मार्ग पर बरनवार गांव के सिवान में नहर किनारे मिला। शुक्रवार सुबह रास्ते से गुजर रहे लोगों ने देखा कि नहर के किनारे एक शव पड़ा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। शव के एक तरफ मृतक का रुमाल, चुनौटी व दूसरी तरफ जूता पड़ा था। थोड़ी दूर पर चश्मा भी पड़ा था। मृतक का मोबाइल व साइकिल नहीं मिली इससे लोग हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। मृतक अर्जुन दिहाड़ी मजदूर था। वह गुरुवार को मज़दूरी करने बांसी गया था। शाम को जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके बड़े लड़के अनिल ने फोन किया। उसका फोन नहीं उठा। बाद में स्विच ऑफ हो गया। शुक्रवार सुबह शव गांव से दो किलोमीटर दूर महुआ बनकटा मार्ग स्थित बरनवार गांव के सिवान में नहर किनारे मिला। घटना की सूचना मिलते ही सीओ मयंक द्विवेदी व फारेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। जांच पड़ताल में जुट गए। प्रभारी थानाध्यक्ष रामा यादव ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।