एसयूवी के ऊपर पलटा टैंकर, मां की मौत, बेटा घायल
Mau News - पूराघाट (मऊ) में एक भीषण दुर्घटना में 65 वर्षीय मां गायित्री पाण्डेय की मौत हो गई, जबकि उनका 36 वर्षीय बेटा प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब काछीकला के पास एक टैंकर अनियंत्रित होकर...
पूराघाट (मऊ)। वाराणसी-गोरखपुर कोपागंज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित काछीकला के पास शुक्रवार देर शाम एसयूवी के ऊपर चोटा लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। भीषण दुर्घटना एसयूवी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही 65 वर्षीय मां की मौत हो गई, जबकि वाहन चला रहा 36 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वाराणसी के भीरबाग औरंगाबाद निवासी 36 वर्षीय प्रशांत पाण्डेय अपनी 65 वर्षीय मां गायित्री पाण्डेय के साथ मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सूरजपुर स्थित अपने गांव आए थे। शुक्रवार देर शाम एसयूवी सवार मां-बेटा वापस वाराणसी अपने घर लौट रहे थे। वाराणसी वापस लौटते समय वाराणसी-गोरखपुर कोपागंज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित काछीकला के पास देर शाम लगभग आठ बजे एसयूवी के पीछे चल रहा पशुओं के लिए चोटा लदा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर एसयूवी के उपर पलट गया। टैंकर एसयूवी के ऊपर पलटते ही वाहन के परखच्चे उड़ गए। तेज आवाज होने पर काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गए। थाना कोपागंज पुलिस टीम भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। घंटों मशक्कत के बाद जेसीबी के माध्यम से एसयूवी को टैंकर से अलग किया गया। भीषण हादसे में वाहन में सवार 65 मां गायत्री पाण्डेय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 36 वर्षीय बेटा प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल पुत्र प्रशांत को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं 65 वर्षीय गायत्री पाण्डेय का शव कब्जे में लेकर पुलिस टीम पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी। उधर, गंभीर रूप से घायल बेटे प्रशांत पाण्डेय को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। भीषण हादसे में मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।