विधायक ने किया महात्मा फुले व डा.आंबेडकर को नमन
Amroha News - गजरौला। मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा ने शुक्रवार को क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोसाई में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित

मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा ने शुक्रवार को क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोसाई में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद गांव चलो अभियान के तहत बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर भी स्वच्छता अभियान चलाया। ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया। कहा कि महापुरुषों की जयंती मनाकर हम उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेते हैं। महात्मा फुले व डा.आंबेडकर जैसे समाज सुधारकों का देश के विकास में योगदान अमूल्य है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार स्तर पर चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार अंत्योदय के संकल्प को पूरा कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचा रही है। इस दौरान ओमकार सिंह, सतवीर सिंह, भारत, सुरेंद्र सिंह, प्रतीक मौर्य, हरिओम, विपिन, अक्षय, परविंदर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।