congress leader says rahul gandhi fighting against west india targets gujarat राहुल गांधी वेस्ट इंडिया से लड़ रहे, गुजरात के अधिवेशन में ही राज्य पर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़congress leader says rahul gandhi fighting against west india targets gujarat

राहुल गांधी वेस्ट इंडिया से लड़ रहे, गुजरात के अधिवेशन में ही राज्य पर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल

  • यूथ कांग्रेस के नेता बीवी श्रीनिवास ने गुजरात को लेकर ऐसी टिप्पणी की है, जिस पर राजनीतिक बवाल हो सकता है। उन्होंने कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में बुधवार को कहा कि जैसे महात्मा गांधी जी ने ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ाई लड़ी। हमारे नेता राहुल गांधी वेस्ट इंडिया के खिलाफ लड़ रहे हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी वेस्ट इंडिया से लड़ रहे, गुजरात के अधिवेशन में ही राज्य पर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल

यूथ कांग्रेस के नेता बीवी श्रीनिवास ने गुजरात को लेकर ऐसी टिप्पणी की है, जिस पर राजनीतिक बवाल हो सकता है। उन्होंने कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में बुधवार को कहा कि जैसे महात्मा गांधी जी ने ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ाई लड़ी। हमारे नेता राहुल गांधी वेस्ट इंडिया के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार समाज के सभी वर्गों के खिलाफ है। इस सरकार ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई वेस्ट इंडिया से है। यही नहीं बिना किसी का नाम लिए ही इशारों में बीवी श्रीनिवास ने कहा कि हमारी लड़ाई वेस्ट इंडिया से है। यहीं के दो लोग देश को बेच रहे हैं और यहीं के दो लोग देश को खरीदने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ी है। यह सरकार संसद से सड़क तक म्यूट वाली है। संसद में लोगों को चुनकर भेजा गया है कि वे उनकी आवाज उठाएं, लेकिन उनका माइक बंद कर दिया जाता है। बुधवार को सेशन को संबोधित करने वालों में राहुल गांधी, रणदीप सुरजेवाला, इमरान प्रतापगढ़ी, उदित राज और कन्हैया कुमार जैसे नेता शामिल रहे। इस मौके पर राहुल गांधी ने फिर से दोहराया कि कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आएगी तो आरक्षण की 50 फीसदी की लिमिट को तोड़ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:डिलिवरी बॉय बने दलित और OBC, अंबानी-अडानी के मैनेजमेंट में पिछड़े नहीं: राहुल
ये भी पढ़ें:थरूर ने कयासों के बीच राहुल के सामने दी 20% वाली सलाह, बोले- निगेटिव नहीं रहना
ये भी पढ़ें:वह दीवार गिरा देंगे जो SC, ST, OBC आरक्षण को 50% तक सीमित कर रही है; राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हम आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा को तोड़ देंगे। इसके अलावा जाति जनगणना करेंगे और संसाधनों का जनसंख्या के अनुपात में बंटवारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज आंकड़ा निकालें तो पता चलता है कि डिलिवरी बॉय जैसे काम करने वाले लोगों में 90 फीसदी लोग दलित, ओबीसी और आदिवासी वर्ग के हैं। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमने तेलंगाना में जाति जनगणना कराई है और उसके आंकड़े तस्वीर साफ करते हैं। राहुल गांधी ने इस दौरान यह भी कहा कि अंबानी और अडानी के मैनेजमेंट में आखिर दलित, ओबीसी और आदिवासी वर्ग के लोग क्यों नहीं हैं।