Dr Bimal Kumar Mishra Receives Patent from German Government for Innovative AI and Blockchain Technology in Medical Data Security प्राध्यापकों ने आदर्श कॉलेज के प्राचार्य को किया सम्मानित, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDr Bimal Kumar Mishra Receives Patent from German Government for Innovative AI and Blockchain Technology in Medical Data Security

प्राध्यापकों ने आदर्श कॉलेज के प्राचार्य को किया सम्मानित

आदर्श कॉलेज, राजधनवार के प्राचार्य प्रो. डॉ. बिमल कुमार मिश्रा को जर्मनी सरकार द्वारा एक पेटेंट दिया गया है। यह पेटेंट मरीजों के डाटा को सुरक्षित रखने हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 9 April 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
प्राध्यापकों ने आदर्श कॉलेज के प्राचार्य को किया सम्मानित

राजधनवार, प्रतिनिधि। आदर्श कॉलेज, राजधनवार के प्राचार्य प्रो. डॉ. बिमल कुमार मिश्रा को 8 अप्रैल को जर्मनी सरकार द्वारा एक विशिष्ट पेटेंट प्रदान किया गया है। इसकी खुशी में आदर्श कॉलेज के प्राध्यापकों ने गुरुवार को बुके देकर प्राचार्य को सम्मानित किया। यह पेटेंट इंटरनेट ऑफ मेडिकल थिंग्स के क्षेत्र में मरीजों के डाटा को सुरक्षित रखने हेतु आर्टिफिशल इन्टेलिजेन्स, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी और मैथेमेटिक्ल मॉडल के अभिनव समन्वय पर आधारित उनकी नवीनतम खोज के लिए प्रदान किया गया है। इस पेटेंट के सह शोधकर्ता प्रफ्फुल मिश्रा हैं जो टीसीएस, चेन्नई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इससे पूर्व डॉ. मिश्रा को ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका तथा भारत सरकार से भी पेटेंट प्राप्त हो चुके हैं। यह उनकी शोध उपलब्धियों का आठवां पेटेंट है, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके अनुसंधान की उपयोगिता और स्वीकार्यता को दर्शाता है।

प्रो. मिश्रा ने बीट्स पिलानी और बी.आई.टी. मेसरा जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों में गणित विभाग में प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष के रूप में उल्लेखनीय सेवाएं दी है। वे अब तक 27 पीएच.डी. शोधार्थियों का मार्गदर्शन कर चुके हैं तथा उनके 135 से अधिक शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। उनके शोध कार्यों को 3300 से अधिक बार उद्धृत किया गया है और उनका एच-इन्डेक्स 26 तथा आई10-इन्डेक्स 63 है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. मिश्रा को दो बार विश्व के श्रेष्ठतम 2% गणित वैज्ञानिकों में स्थान मिल चुका है, जो उनके वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली योगदान को रेखांकित करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।