बांका : अमरपुर शहर के बंगाली टोला में चोरी की बड़ी घटना
अमरपुर के बंगाली टोला मोहल्ले में रात को चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये के सामान चुरा लिए। दुकानदार विजय साह ने बताया कि लगभग 50 हजार रुपये नकद और अन्य महंगे सामान चोरी हुए हैं।...

अमरपुर (बांका): अमरपुर शहर के बंगाली टोला मोहल्ले में बीती रात चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। जानकारी के अनुसार, मोहल्ले के निवासी और दुकानदार विजय साह की दुकान में रात के अंधेरे में चोरों ने सेंधमारी की। दुकान में घुसकर चोरों ने बड़ी चालाकी से नकदी और महंगे खाद्य सामग्री समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो ताले टूटे पाए गए और सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान से लगभग 50 हजार रुपये नकद, सिगरेट, तेल, घी, बिस्किट, रिचार्ज कूपन समेत अन्य सामान चोरी हो गया है जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये के बीच है। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। क्षेत्रवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।