जूस विक्रेता की आयकर नोटिस पर शासन ने मांगी रिपोर्ट
Aligarh News - कचहरी में जूस बेचने वाले को जारी हुआ था 7.79 आयकर का नोटिस रईस

कचहरी में जूस बेचने वाले को जारी हुआ था 7.79 आयकर का नोटिस रईस खान के पैन कार्ड पर अलीगढ़ में पंजीकृत है फर्म
राज्यकर विभाग के अफसरों ने मो. रईस में मांगे दस्तावेज
ठगी का शिकार रईस अफसरों से बातचीत को नहीं था तैयार
समझाने के बाद रईस ने कहा फर्म के बारे में जानकारी नहीं
राज्यकर विभाग मामले कि पड़ताल कर देगा रिपोर्ट
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता
आयकर विभाग से जूस विक्रेता को नोटिस जारी करने मामले में शासन ने राज्यकर विभाग से रिपोर्ट तलब की है। कचहरी में जूस की दुकान लगाने वाले मो. रईस को इनकम टैक्स से 7.79 करोड़ रुपये का मार्च में नोटिस जारी हुआ था। इसमें एक फर्म अलीगढ़ में भी पंजीकृत है।
तार वाली गली सराय रहमान निवासी मो. रईस खान कचहरी में जूस की दुकान लगाता है। आयकर विभाग से मार्च माह में 7.79 करोड़ रुपये के टर्न ओवर का नोटिस जारी किया गया था। इसमें एक फर्म मो. रईस खान के पैन कार्ड पर अलीगढ़ में भी पंजीकृत है। खान ट्रेडर्स के नाम से अलीगढ़ राज्यकर विभाग के खंड एक में फर्म पंजीकृत है। इसके अलावा पंजाब में भी रईस के पैन पर फर्मं पंजीकृत हुई हैं। पंजाब के पटियाला में रईस के पैन व आधार का भी इस्तेमाल किया गया है। अलीगढ़ में आयरन स्टील, स्क्रैप संबंधित कामों के लिए पंजीयन दिखाया गया। कारोबार का स्थल तार वाली गली सराय रहमान ही दिखाया गया है। राज्यकर विभाग के प्रमुख सचिव ने मामले में राज्यकर विभाग अलीगढ़ से रिपोर्ट तलब की है।
राज्यकर विभाग ने मो. रईस से किया संपर्क
राज्यकर विभाग के अफसरों ने मो. रईस से बुधवार को संपर्क किया। एक सीटीओ को मौके पर भेजा गया, लेकिन रईस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। रईस ने कहा कि एक बार मेरे साथ धोखाधड़ी हो चुकी है और दोबारा नहीं फसूंगा। जो जानकारी चाहिए थाने से ले लें। इसके बाद राज्यकर विभाग के अफसरों ने कुछ स्थानीय व्यक्तियों से संपर्क कर मो. रईस से वार्ता की। रईस से फर्म पंजीयन की जानकारी मांगी। रईस ने कहा कि उनको जानकारी नहीं है कि फर्म किसने पंजीकृत कराई। स्टेट जीएसटी के अफसरों ने पैन व आधार कार्ड समेत फर्म संबंधित दस्तावेज रईस से मांगे हैं।
बोले अफसर
मुख्यालय ने मो. रईस को आयकर विभाग से जारी हुए नोटिस के प्रकरण में अलीगढ़ में पंजीकृत फर्म को लेकर रिपोर्ट मांगी है। जूस विक्रेता मो. रईस से दस्तावेज मांगे गए हैं। जांच में पता चलेगा कि पंजीयन किस व्यक्ति ने कराया है। डा. एसएस तिवारी, एडिशनल कमिश्नर एसआईबी ग्रेड दो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।