Neighborly Dispute Leads to Serious Injury Police Investigating Assault बागेश्वर में मामूली कहासुनी में भिड़े पड़ोसी, एक घायल, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsNeighborly Dispute Leads to Serious Injury Police Investigating Assault

बागेश्वर में मामूली कहासुनी में भिड़े पड़ोसी, एक घायल

पड़ोसी के बीच विवाद के कारण मारपीट हुई, जिसमें 39 वर्षीय प्रमोद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिर में चोट आई है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है और जांच जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 18 April 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
बागेश्वर में मामूली कहासुनी में भिड़े पड़ोसी, एक घायल

किसी बात को लेकर पड़ोसी आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक युवक घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। उसके सिर में गंभीर चोट है। जिला अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। नगर के मंडलसेरा वार्ड के बनखोला निवासी 39 वर्षीय प्रमोद सिंह पुत्र शेर सिंह के सिर पर गंभरी चोट है। स्वजन ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित ने बताया कि उनके सिर में तीन टांके लगे हैं। उनके पड़ोसी ने उनके साथ मारपीट की है। वह घायल हैं तथा अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है। स्वस्थ होने पर वह कार्रवाई करेंगे। डॉ. नसीम ने बताया कि युवक की हालत में सुधार है। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।