Bus Accident in Farbisganj 34 Injured Including Bride and Family on Way to Wedding अररिया : बस हादसे में दुल्हन सहित 34 लोग घायल, सभी अस्पताल में भर्ती।, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBus Accident in Farbisganj 34 Injured Including Bride and Family on Way to Wedding

अररिया : बस हादसे में दुल्हन सहित 34 लोग घायल, सभी अस्पताल में भर्ती।

फारबिसगंज में एक बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे 34 यात्री घायल हो गए। बस शादी समारोह में शामिल होने के लिए पूर्णिया जा रही थी। घायलों में दुल्हन शिल्पा, उनके परिजन और रिश्तेदार शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : बस हादसे में दुल्हन सहित 34 लोग घायल, सभी अस्पताल में भर्ती।

फारबिसगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार की सुबह फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भजनपुर स्थित एनएच 27 पर यूपी के टांडा अंबेडकर नगर अयोध्या से पूर्णिया जा रही बस पहले से सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गयी। इससे दुर्घटनाग्रस्त हो गई । फलस्वरूपबस पर सवार करीब 34 यात्री घायल हो गये। बस शादी समारोह में शामिल होने पूर्णिया जा रही थी। घायलों में बस पर सवार दुल्हन, दुल्हन के परिजन, रिश्तेदार, बस ड्राइवर व खलासी भी शामिल बताए गये हैं। सभी घायलों का फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में दुल्हन के पिता राजेश वर्मा ने बताया कि वे लोग यूपी के टांडा अंबेडकर से पूर्णिया रिजर्व बस से जा रहे थे। आज यानी शुक्रवार की ही शाम उनकी बेटी शिल्पा की शादी पूर्णिया निवासी गौरव कुमार सिंह से होने वाला है। बताया कि इसी दौरान फारबिसगंज में उन लोगों की बस फोरलेन पर खड़ी एक ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया कि बस में चालक व खलासी छोड़कर उनके परिजन व रिश्तेदारों से कुल 34 लोग सवार थे। सभी घायल हो गए हैं। घायलों में मुख्य रूप से दुल्हन शिल्पा कुमारी , शिल्पी के पिता राजेश कुमार वर्मा, मां आरती देवी सहित लीलावती पति श्याम लाल , इंद्रसेन पिता महेंद्र सेन, श्यामल कुमार, गायत्री वर्मा पति स्व. शरद कुमार, साधना वर्मा पति महेंद्र सिंह , इंदुवाला पति रामाशीष ,अमर वर्मा पिता अनीश कुमार, मोहन वर्मा पिता रवि कुमार, राकेश वर्मा पिता रामदेव वर्मा ,राज वर्मा पिता कुलदीप वर्मा आदि शामिल हैं ।

इधर सूचना पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित नरपतगंज थाना के कई पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सदर अस्पताल ले गये। यहां सभी का सघन इलाज जारी है। इस मौके पर घायल शिल्पा कुमारी ने बताया कि आज ही शाम उनकी शादी होने वाली है। वे लोग अपने परिवार परिजन व रिश्तेदारों के साथ यूपी से पूर्णिया जा रहे थे । मगर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इधर अस्पताल में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी इलाज में लगे हुए हैं। खासकर अस्पताल के डीएस डॉक्टर आशुतोष कुमार ,डॉक्टर राजीव बसाख, डॉक्टर मुन्ना कुमार, डॉक्टर मनोज कुमार के अलावा अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी लगे हुए हैं। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है । र जो गंभीर रूप से घायल है उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है । मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि शादी विवाह को लेकर यूपी से पूर्णिया जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण करीब 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। इसमें होने वाली दुल्हन सहित उनके तमाम परिवार के सदस्य ,परिजन व रिश्तेदार शामिल है । सभी का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। रोड को क्लियर कर दिया गया है । किसी तरह की लॉ एंड ऑर्डर की समस्या नहीं है। जिस बस पर ये सभी सवार थे उसका नंबर यूपी 78 सीपी 6609 है । जबकि खड़ी ट्रक का नंबर यूपी 84 एटी 3321 है । इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।