Tragic Accident on Purvanchal Expressway Two Dead Before Wedding ओवर टेक करते समय बाइक घुसी डीसीएम में, युवती समेत दो मरे, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTragic Accident on Purvanchal Expressway Two Dead Before Wedding

ओवर टेक करते समय बाइक घुसी डीसीएम में, युवती समेत दो मरे

Barabanki News - हैदरगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार बाइक डीसीएम से टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक आलोक और संध्या की शादी तय थी। पुलिस ने शवों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 18 April 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
ओवर टेक करते समय बाइक घुसी डीसीएम में, युवती समेत दो मरे

हैदरगढ़। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में कबूलपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक आगे जा रही डीसीएम में टकरा गई। हादसा आग जा रहे वाहन को ओवर टेक करने चक्कर में हुआ। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया। यहां डाक्टर ने एक युवक व युवती को मृत घोषित कर दिया। दोनों का विवाह तय हो चुका था। हादसे में घायल दूसरी युवती की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। ओवर टेक करने के चक्कर में हुआ हादसा: जनपद मैनपुरी के थाना भोगवा के नंदा खेरा गांव निवासी आलोक कुमार (26) कानपुर में रहते थे। इनकी शादी अम्बेडकर नगर जनपद में तय हुई थी। वह अपनी होने वाली पत्नी संध्या (23) व उसकी बहन काजल (21) को उनके घर अम्बेडकर नगर पहुंचाने के लिए बाइक से शुक्रवार की भोर में निकला था। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में कबूलपुर गांव के करीब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आलोक बाइक लेकर पहुंचा था। इसी दौरान उसने आगे जा रहे वाहन को ओवर टेक किया। मगर आगे एक डीसीएम जा रही थी। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि नियंत्रित नहीं हुई और आगे जा रही डीसीएम में पीछे से जाकर घुस गई। इस हादसे में एक्सप्रेस वे पर तीनों लहुलुहान होकर गिर गए, दूसरी ओर बाइक क्षतिग्रस्त होकर पड़ी थी।

दो लोगों की मौत, एक रेफर: हादसे के बाद एक्सप्रेस वे से गुजर रहे लोग एकत्र हो गए। घटना की सूचना फैली तो आसपास गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना लोगों ने डायल 112 को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस बुलाई। तीनों गंभीर घायलों को आनन-फानन सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया। जहां डाक्टर ने आलोक व संध्या को मृत घोषित कर दिया। काजल की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

जल्द होने वाला था विवाह: पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल में फीड नम्बर पर परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतका संध्या के मामा भालचंद्र ने शवों की पहचान आलोक व संध्या के रूप में की। उन्होंने बताया कि आलोक व संध्या का विवाह तय हो चुका था। जल्द ही दोनों का विवाह होने वाला था। वह अपनी होने वाली पत्नी व साली को छोड़ने उनके अम्बेडकर नगर स्थित गांव जा रहा था। इस घटना से मृतकों के घरों में कोहराम मचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।