एलीट यूथ लीग प्लेऑफ राउंड में जेएफसी का गुवाहाटी में होगा मुकाबला
जमशेदपुर एफसी अंडर 17 टीम एआईएफएफ अंडर 17 एलीट यूथ लीग 2024-25 के प्लेऑफ राउंड में भाग लेने के लिए तैयार है। टीम 25 अप्रैल को मुंबई सिटी एफसी से और 27 अप्रैल को फुटबॉल फॉर चेंज अकादमी से भिड़ेगी।...

जमशेदपुर एफसी अंडर 17 टीम एआईएफएफ अंडर 17 एलीट यूथ लीग 2024-25 के प्लेऑफ राउंड के ग्रुप डी में भाग लेने के लिए तैयार है। यह मुकाबले गुवाहाटी में आयोजित किए जाएंगे। युवा मेन ऑफ स्टील 25 अप्रैल को शाम 4.30 बजे मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद 27 अप्रैल की शाम 4.30 बजे फुटबॉल फॉर चेंज अकादमी से भिड़ेगी। जमशेदपुर एफसी ने ग्रुप स्टेज में दूसरा स्थान हासिल कर प्लेऑफ राउंड के लिए क्वालीफाई किया था। टीम ने कुल 24 अंक अर्जित किए, जो ग्रुप विजेता एआईएफएफ फीफा टैलेंट अकादमी से केवल एक अंक कम थे। ग्रुप डी में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली टीम को टूर्नामेंट के फाइनल राउंड में जगह मिलेगी। जमशेदपुर एफसी की नजरें मजबूत प्रदर्शन जारी रखते हुए राष्ट्रीय खिताब की ओर बढ़ने पर टिकी हैं। टीम का नेतृत्व कोच कैजाद अंबापर्दिवाला कर रहे हैं। ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम गुवाहाटी के लिए रवाना होगी। हीरंगनबा सेराम 9 गोल के साथ टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।