सिपाही पर शर्ट फाड़कर अभद्रता करने का आरोप
Gauriganj News - अमेठी में एक सिपाही पर युवक अरबाज ने आरोप लगाया है कि उसने उसकी शर्ट फाड़ दी और गालियां दी। यह घटना 15 अप्रैल को हुई जब सिपाही नशे में था। युवक ने एसपी को शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है। आरोप...

अमेठी। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही पर युवक की शर्ट फाड़ने और अभद्रता करने का आरोप लगा है। पीड़ित युवक ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। ठकुराइन देवकली निवासी अरबाज पुत्र पप्पू ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते 15 अप्रैल की शाम आठ बजे वह रानीगंज कस्बे में स्थित एक होटल के बगल इंटरलाकिंग खड़ंजा पर खड़ा था। आरोप है कि तभी थाने पर तैनात सिपाही दयाशंकर यादव नशे की हालत में बुलेट से पहुंचे और गाड़ी खड़ी कर उसका गला पकड़कर शर्ट फाड़ दिया। इसके बाद सिपाही ने जमकर गालियां दी। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह सिपाही को समझा बुझाकर उसे छुड़ाया। युवक से सिपाही पर शराब के नशे में आए दिन लोगों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।