स्टेशन के लाइन जाम में फंसे डीआरएम, रेलकर्मियों में हड़कंप
चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया टाटानगर रेलवे में जाम में फंस गए, जिससे रेलकर्मियों में अफरातफरी मच गई। डीआरएम ने ट्रेनों को बेवजह रोकने और पार्सल लोडिंग में देरी को लेकर नाराजगी जताई। यात्रियों को...

चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया गुरुवार को टाटानगर रेलवे की लाइन जाम में फंस गए। इससे रेलकर्मियों में दिनभर अफरातफरी मची थी। रेलवे परिचालन व पार्सलकर्मियों को देर शाम तक कार्रवाई की आशंका सता रही है। सूचना के अनुसार, डीआरएम निजी कार्य से अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस से टाटानगर आने वाले थे, लेकिन डाउन मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस चक्रधरपुर स्टेशन पर रुक गई। इससे डीआरएम अहमदाबाद के बजाय दुरंतो एक्सप्रेस पर सवार हो गए, लेकिन टाटानगर के प्लेटफॉर्म नंबर चार-पांच पर पहले से दूसरी ट्रेन खड़ी थी। इससे दुरंतो एक्सप्रेस जुगसलाई अंडरब्रिज के पास रुक गई। इधर, टाटानगर के रेलकर्मियों को दुरंतो एक्सप्रेस में डीआरएम के रहने की जानकारी मिलने पर स्टेशन पर हड़कंप मच गया। अफरातफरी में पार्सल लोड कर ट्रेन को रवाना कर दुरंतो एक्सप्रेस को सिग्नल दिया गया।
डीआरएम ने जुगसलाई अंडरब्रिज के पास लोगों के उतरने की फोटो खींची
टाटानगर पहुंचकर डीआरएम ने ट्रेनों को बेवजह रोकने एवं पार्सल लोडिंग-अनलोडिंग में देर होने के कारणों पर नाराजगी जताई। जानकार बताते हैं कि डीआरएम ने जुगसलाई अंडरब्रिज के पास ट्रेन रुकने पर लोगों के उतरने और ऑटो में सवार होने की फोटो भी ली। वहीं, डीआरएम टाटानगर स्टेशन के रेस्टोरेंट में भी गए।
ट्रेनों को आउटर पर रोकने से यात्री रोज होते हैं परेशान
ट्रेनों को स्टेशन आउटर के पास हमेशा रोका जाता है। इससे लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्री परेशान होते हैं। यात्रियों की कई बार दूसरे मार्ग की ट्रेनें भी छूट जाती है। गम्हरिया से डेढ़ घंटे व चांडिल से चार-पांच घंटे में ट्रेन के टाटानगर पहुंचने की शिकायत अक्सर होती है, लेकिन मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को आउटर या आदित्यपुर व गम्हरिया के साथ जुगसलाई में रोकने की प्रक्रिया जारी है। डीआरएम के लाइन जाम में फंसने से रेलकर्मी यात्रियों की परेशानी से रूबरू हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।