जुमा की नमाज के दौरान सुरक्षा इंतजाम चौकस
Kausambi News - वक्फ कानून में संशोधन के बाद प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। शुक्रवार को मस्जिदों में जुमा की नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा रही। पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की और लोगों से शांति बनाए...

वक्फ कानून में संशोधन के बाद गरमाए माहौल को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिदों में जुमा की नमाज अदा कराई गई। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की गई। डीएम-एसपी ने भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस कर्मियों को चौकस रहने का निर्देश दिया। वक्फ कानून में संशोधन का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन को इस बात का डर है कि कहीं मस्जिदों से नमाज के दौरान किसी तरह का कोई अनुचित ऐलान नहीं कर दिया जाए, जिससे माहौल खराब हो। इसीलिए पुलिस लगातार सभी धर्मों के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और सोशल मीडिया पर उड़ने वाली अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील कर रही है। शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान करारी, मंझनपुर, भरवारी, चायल, सरायअकिल, सिराथू, कड़ा, परास समेत सभी नगरों व गांवों में थानेदार भ्रमणशील रहे। मस्जिदों के बाहर फोर्स लगा दी गई थी। आने-जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस का पहरा था। डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी बृजेश श्रीवास्तव मंझनपुर, करारी, पश्चिमशरीरा आदि संवेदनशील इलाकों में पहुंचे। अफसरों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को मुस्तैद रहने का आदेश दिया। एसपी ने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर लागतार ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जा रही है। किसी ने भी शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तीनों सर्किल के सीओ भी अपने-अपने क्षेत्र में राउंड पर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।