Police File Case After Tractor Accident and Assault Over Dog Rescue in Aliganj मारपीट में खेत मालिक समेत पांच पर मुकदमा, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsPolice File Case After Tractor Accident and Assault Over Dog Rescue in Aliganj

मारपीट में खेत मालिक समेत पांच पर मुकदमा

Ambedkar-nagar News - विद्युतनगर में कुत्ते को बचाते समय ट्रैक्टर ट्राली पलटने के मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रवि वर्मा ने बताया कि गुड्डू वर्मा और उसके भाई ने गाली-गलौज...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 18 April 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट में खेत मालिक समेत पांच पर मुकदमा

विद्युतनगर, संवाददाता। अलीगंज थाना क्षेत्र के डिहवा सदरपुर के निकट कुत्ते को बचाते समय खेत में ट्रैक्टर ट्राली पलटने के बाद हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर तीन नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अलीगंज थाना क्षेत्र के फरीदपुर कुतुब निवासी रवि वर्मा पुत्र रामकेश वर्मा ने थाने में दिए तहरीर में कहा है कि गत दिवस उनका चालक साकेत कुमार रात में खाली ट्रैक्टर ट्राली लेकर आ रहा था कि डिहवा सदरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास कुत्ते को बचाने में ट्रैक्टर ट्राली गुड्डू वर्मा निवासी डिहवा सदरपुर के खेत में पलट गया। सूचना पर जब रवि वर्मा वहां पहुंचा तो गुड्डू वर्मा व उसका भाई उसे गाली देने लगा। गाली देने से मना करने और जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने की बात रवि वर्मा ने की तो गुड्डू वर्मा व उसका भाई शोर मचाते हुए उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे। सूचना पर ललित वर्मा, सूर्य लाल वर्मा व इंद्रजीत वर्मा उसे बचाने पहुंचे। गुड्डू वर्मा, उसके भाई और लालजी वर्मा ने अपने दो अज्ञात साथियों ने रवि वर्मा व बचाव में आए लोगों को मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि रवि वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।