फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी चुराई
लोनी के डीएलएफ अंकुर विहार कालोनी में एक फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की ज्वैलरी और नकदी चुरा ली। एक चोर को पकड़ लिया गया जबकि उसके साथी भाग गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने...

लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की डीएलएफ अंकुर विहार कालोनी में गुरुवार दोपहर एक फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की ज्वैलरी व हजारों की नकदी चुरा ली। भागते समय शोर मचने पर लोगों ने एक चोर का पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोर के फरार साथियों की तलाश में जुटी है। डीएलएफ निवासी मनीषा ठाकुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुवार को किसी कार्य से लोनी से बाहर गई थी। दोपहर को चोरों ने उनके फ्लैट का ताला तोड़कर कमरे की अलमारी में रखे सोने की चेन, अंगूठी, सोने का हार, चांदी के आभूषण और करीब 50 हजार की नकदी चुरा ली। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फ्लैट से अनजान लोगों को बाहर निकलता देख आस पास के लोगों ने शोर मचाया और एक चोर का पकड़ लिया। हालांकि चोर के अन्य साथी मौके से फरार हो गये। लोगों ने चोर की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया और उन्हें घटना की जानकारी दी। घर पहुंचने पर उन्होंने चोरों के खिलाफ शिकायत दी है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज की गई है। पकड़े गए चोर से पूछताछ कर फरार साथियों की जानकारी जुटाई जा रहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।