नहर और नलकूप का संचालन ठप, तालाब सूखे
Gangapar News - नहर व नलकूप का संचालन ठप, तालाब सूखेमेजा। सर्दी के मौसम में इस वर्ष पर्याप्त वर्षा न होने से तालाब पूरी तरह सूख चुके हैं। तेज धूप व भीषण गर्मी से परेश

सर्दी के मौसम में इस वर्ष पर्याप्त वर्षा न होने से तालाब पूरी तरह सूख चुके हैं। तेज धूप व भीषण गर्मी से परेशान छुट्टा पशु पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। भीषण गर्मी के बावजूद नहरों व नलकूपों का संचालन नहीं हो पा रहा है। पंप नहर पकरी सेवार व बेलन नहर सूखी पड़ी है। इन नहरों के भरोसे जायद की फसल उगाने वाले किसान परेशान हैं, हरी सब्जी की खेती करने वाले मिश्रपुर गांव के उदयभान सोनकर ने बताया कि बेलन नहर सूखी होने से जायद की फसल सूखने के कगार पर है। सोरांव गॉव के आलोक शुक्ला ने बताया कि गर्मी के दिनों में अक्सर देखने को मिलता है, बेलन नहर का संचालन नहीं हो पाता। मेजा तहसील के विभिन्न गॉवों में बेलन नहर से संबन्धित दो दर्जन से अधिक माइनरे हैं, जो सूखी रह जाती हैं। उधर पम्प कैनाल पकरी सेवार किसानों को समय पर सिंचाई का पानी मुहैया नहीं करा पाता। अधिकांश किसान नहर की जगह प्राईवेट नलकूपों को फसल की सिंचाई करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।