कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह केवल एक अदालती राय नहीं, बल्कि भारत की गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है। यह फैसला उर्दू और सभी...

अम्बेडकरनगर। उर्दू के संबंध में हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सितारे उर्दू अवार्ड से सम्मानित शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने खुशी जताई है। कहा कि महज यह अदालती राय नहीं, बल्कि भारत की गंगा जमुनी तहजीब की भरपूर व्याख्या है। क्योंकि जुबान का कोई धर्म नहीं होता। यह एक ऐसा पैगाम है जो न केवल उर्दू के लिए बल्कि सभी भारतीय भाषाओं के लिए बेहतर है। यह एक ऐतिहासिक फैसला है। इस फैसले से यह साबित हो गया है कि न तो उर्दू विदेशी है और न ही उर्दू वाले विदेशी हैं। यह मिट्टी हमारी है, ये भाषा हमारी है और यह सभ्यता जिसे उर्दू ने शब्दों में पिरोया है, वो भी हमारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।