Health Department Responds to Chickenpox Outbreak in Dudi Village जागा स्वास्थ्य विभाग, डूडी गांव पहुंची टीम, चिकन पाक्स पीड़ितों को दी दवाएं, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsHealth Department Responds to Chickenpox Outbreak in Dudi Village

जागा स्वास्थ्य विभाग, डूडी गांव पहुंची टीम, चिकन पाक्स पीड़ितों को दी दवाएं

Barabanki News - सिरौलीगौसपुर के डूडी गांव में चिकन पॉक्स से कई बच्चे पीड़ित हो रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को गांव में स्वास्थ्य परीक्षण किया और प्रभावित बच्चों को दवाएं दीं। इस बीमारी के कारण ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 18 April 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
जागा स्वास्थ्य विभाग, डूडी गांव पहुंची टीम, चिकन पाक्स पीड़ितों को दी दवाएं

सिरौलीगौसपुर। तहसील स्थित डूडी गांव में चिकन पॉक्स से लगातार बच्चे पीड़ित हो रहे थे। इसकी खबरें प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की आंखें खुली। गुरुवार को सीएचसी अधीक्षक ने गांव में टीम भेजकर गांव में पीड़ित बच्चे के साथ अन्य ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और सभी को दवाएं दीं। डूडी गांव में करीब एक हफ्ते पहले चिकन पाक्स का प्रकोप शुरू हुआ था। यह बीमारी तेजी से फैलने लगी। देखते ही देखते कई घरों के बच्चे संक्रमण के शिकार हो गए। गुरुवार तक गांव के बीस बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ गए थे। ग्रामीणों ने इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पर आरोप भी लगाया था कि सूचना के बावजूद कोई नहीं पहुंचा। चिकन पाक्स से गांव की गौरी (7), काजल (6), सलोनी (5), अमिता (13), शिवानी (4) समेत रमन, सोनी, लकी, अंजलि, ललित, अनिल और दिव्यांश आदि बीमार थे। पीड़ित बच्चों को तेज बुखार के साथ उनकी आंखे लाल हो गई थीं। शुक्रवार को जब इस संक्रमण के फैलने की खबरें प्रकाशित हुई तो स्वास्थ्य महकमें की आंखें खुली। सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष सिंह के निर्देश से स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को गांव पहुंची। टीम में डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. देव प्रताप सिंह, अभय सिंह, फार्मासिस्ट अमित दुआ, बीसीपीएम शैलेश रावत और आशा व आशा संगनी आदि ने एक-एक घर में मौजूद बच्चों के साथ महिलाएं व पुरुषों की जांच की और पीड़ित बच्चों को दवाएं दीं। इस दौरान चिकित्सकों ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आसपास गंदगी को साफ करें। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण बीमारी फैली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।