Mark Boucher Predicts Rohit Sharma s Comeback in IPL Amidst Poor Form खेल : रोहित जल्द खेलेंगे बड़ी पारी : बाउचर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMark Boucher Predicts Rohit Sharma s Comeback in IPL Amidst Poor Form

खेल : रोहित जल्द खेलेंगे बड़ी पारी : बाउचर

आइ्रपीएल डायरी मुंबई, एजेंसी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
खेल : रोहित जल्द खेलेंगे बड़ी पारी : बाउचर

आइ्रपीएल डायरी मुंबई, एजेंसी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल में लय में लौट रहे हैं और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे। रोहित इस सत्र में छह मैचों में अर्धशतक नहीं बना सके। हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को उन्होंने 26 रन बनाए जो उनका सर्वोच्च स्कोर है।

उन्होंने कहा, हमने इस मैच में रोहित की शैली के बड़े छक्के देखे। मुझे उसके तेवर पसंद आए। उसने गेंदबाजों पर दबाव बनाया और रन बनाने के मौके तलाशे। वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा। उन्होंने हार्दिक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक करार दिया। उन्होंने कहा, जब वह अच्छा खेलता है तो टीम जीतती है। अब वह सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं बल्कि बीच के ओवरों में भी गेंदबाजी कर रहा है और विकेट भी ले रहा है। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा। वह मोर्चे से अगुवाई कर रहा है। गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी या फील्डिंग। वह हमेशा मुस्कुराता रहता है और कभी हार नहीं मानता। वहीं विल जैक्स दबाव में लग रहा है। वह उस तरह से प्रदर्शन नहीं रहा है जैसा वह करना चाहता होगा। लेकिन वह शानदार खिलाड़ी है और जबर्दस्त हरफनमौला है। उसने कुछ अहम विकेट लिए जिससे बतौर बल्लेबाज भी उसका आत्मविश्वास बढ़ा है। आखिरकार वह योगदान दे पा रहा है और इस लय को कायम रखना चाहेगा।

-------------------------

कठिन विकेट के अनुकूल ढलना होगा : विटोरी

मुंबई। अपने बल्लेबाजों से कठिन पिचों के अनुरूप शैली में बदलाव का आग्रह करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि हर पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं हो सकती। उन्हें अपने खेल में बदलाव करना होगा। मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम पर हैदराबाद को चार विकेट से हराया।

उन्होंने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि पिच पर किसी का नियंत्रण नहीं है तो यह तकदीर की भी बात है कि हमें ऐसे विकेट मिल रहे हैं जो हमें रास नहीं आ रहे। हमें हालात के अनुकूल ढलना ही होगा। हमें पता है कि चेन्नई में या अहमदाबाद में ऐसे हालात होंगे। हम हर जगह यह सोचकर नहीं जा सकते कि अनुकूल पिच मिलेगी। अब हमें यह समझकर उसके अनुरूप खेलना होगा। मुंबई के गेंदबाजों ने मध्य के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया। यह कठिन पिच थी। मुंबई ने हालात को बखूबी समझा और उसका पूरा फायदा उठाया। उनके पास जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक जैसे शानदार गेंदबाज हैं। बीच के ओवरों में उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।

----------------

चोटिल गुरजपनीत की जगह ब्रेविस चेन्नई की टीम में

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है। ब्रेविस ने 2023 में पदार्पण के बाद दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह दुनिया भर की फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। इसमें आईपीएल, सीपीएल, एमएलसी और एसए20 शामिल हैं।

ब्रेविस 2025 एसए20 में 184.17 के स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में छठे स्थान पर रहे थे। उनके इस प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस केपटाउन को अपना पहला खिताब जीतने में मदद मिली थी। ब्रेविस इससे पहले 2022 और 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और उन्होंने 10 मैच खेले थे। उन्होंने 81 टी-20 मैचों में 1787 रन बनाए हैं।

---------------------

फिलिप्स की जगह शनाका गुजरात में

नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस ने ग्लेन फिलिप्स की जगह श्रीलंका के दासुन शनाका को अपने साथ जोड़ा है। न्यूजीलैंड के फिलिप्स दस दिन पहले हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान ग्रोइन चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वह न्यूजीलैंड वापस लौट चुके हैं। गुजरात ने अब ऑलराउंडर शनाका को 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। वह दो साल पहले 2023 में भी गुजरात के लिए खेल चुके हैं। इसमें तीन मैच में उन्होंने 26 रन बनाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।