युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया
वसुंधरा सेक्टर पांच में मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में सड़क और टायर सुरक्षा पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया। दीपांकर पॉल और संजय चटर्जी ने सड़क सुरक्षा पर जागरूकता...

ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर पांच स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में सड़क व टायर सुरक्षा पर सेमिनार आयोजित हुआ। इस सेमिनार में विश्व युवा केंद्र, आईटीटीएसी, अरिहंत चैरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट और मेवाड़ ग्रुप से लगभग 300 छात्रों ने प्रतिभाग किया। परफॉरमेंस कंसल्टिंग सर्विसेज के संस्थापक दीपांकर पॉल व एटीएमए के सहायक महानिदेशक संजय चटर्जी ने युवाओं को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया। मेवाड़ ग्रुप की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने युवाओं को जिम्मेदार सड़क उपयोगकर्ता बनने का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी रजत थॉमस व मुक्ता भारद्वाज ने छात्रों के साथ अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।