सिलेंडर के रेट बढ़ाने का कांग्रेस ने किया विरोध
हल्द्वानी में कांग्रेस ने घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से वादा याद करने की मांग की कि गैस सिलेंडर की कीमत 300 रुपये तक सीमित रखी जाएगी।...

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। कुंवरपुर गौलापार में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से उनके उस वादे को याद करने की मांग की, जिसमें गैस सिलेंडर की कीमत को 300 रुपये तक सीमित रखने की गारंटी दी गई थी। कांग्रेस जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गैस सिलेंडर की कीमत मात्र 400 रुपये थी। लेकिन आज यह 873 रुपये तक पहुंच गई है। भाजपा के सत्ता में आने के बाद से महंगाई ने आम और मध्यम वर्गीय परिवारों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने बेरोजगारी और टैक्स में बेतहाशा वृद्धि जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा। ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत बगडवाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष रवि नेगी, वरिष्ठ कांग्रेसी खजान पांडे, जिला उपाध्यक्ष संदीप जोशी, एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रपाल आर्य, राकेश पवार, राजू आर्य, महेंद्र सिंह नोला, दीवान सिंह संभल, हेमन्त पांडे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।