Rahul Gandhi at AICC session says We demolish wall that restricting reservation to 50 percent for SC, ST, OBC हम वह दीवार गिरा देंगे जो SC, ST, OBC आरक्षण को 50% तक सीमित कर रही है; राहुल गांधी, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Rahul Gandhi at AICC session says We demolish wall that restricting reservation to 50 percent for SC, ST, OBC

हम वह दीवार गिरा देंगे जो SC, ST, OBC आरक्षण को 50% तक सीमित कर रही है; राहुल गांधी

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने AICC की बैठक में कहा, ‘हम उस दीवार को गिरा देंगे जो एससी, एसटी, ओबीसी के लिए आरक्षण को 50 प्रतिशत तक सीमित कर रही है’।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबाद, गुजरातWed, 9 April 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
हम वह दीवार गिरा देंगे जो SC, ST, OBC आरक्षण को 50% तक सीमित कर रही है; राहुल गांधी

गुजरात के अहमदाबाद शहर में फिलहाल AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है, जहां पर बोलते हुए बुधवार को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम हर उस दीवार को गिरा देंगे जो एससी, एसटी, ओबीसी के लिए आरक्षण को 50 प्रतिशत तक सीमित कर रही है।

अधिवेशन में अपनी दादी से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'जब मैं बहुत छोटा था तो मैंने अपनी दादी इंदिरा गांधी जी से सवाल पूछा था कि आपके दुनिया में न रहने पर लोगों को आपके बारे में क्या बोलना और सोचना चाहिए। तो उन्होंने कहा था- राहुल, मैं सिर्फ अपना काम करती हूं। मेरे न रहने पर लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, उसकी परवाह मुझे नहीं है। मेरा फोकस सिर्फ अपने काम पर है। मेरे न रहने पर दुनिया अगर मुझे भूल भी जाए तो मुझे मंजूर है, क्योंकि मैंने अपना काम सही तरीके से किया है।' राहुल गांधी ने आगे कहा, 'यही मेरी भी सोच है कि लोग क्या सोचते हैं, उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।